CG:तेंदूवा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में मध्यान्हभोजन में भारी अनियमितता मीनू




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :बच्चों को स्कूली शिक्षा के प्रति आकर्षित करने, बच्चों की अतिरिक्त पोषण उपलब्ध कराने एवं उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू की गई मध्यान्ह भोजन योजना का बच्चों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। अधिकांश स्कूलों पर इन बच्चों को गुणवत्ताहीन भोजन वितरित किया जा रहा है। जबकि बच्चों को पौष्टिक आहार देने हेतु शासन की ओर से मैन्यू भी निर्धारित किया है। लेकिन मध्यान्ह भोजन वितरण करने वाले समूह संचालक मैन्यू को दरकिनार कर गुणवत्ताहीन भोजन ही बच्चों को परोस रहे हैं। जिससे स्कूलो में बच्चों की संख्या लगातार घट रही है। खास बात यह है कि जब भी अधिकारी निरीक्षण करने जाते हैं तो स्कूल पर बच्चों की संख्या न के बराबर होती है। लेकिन वे भी बच्चों की कम उपस्थिति पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं।
ऐसा ही एक मामला साजा विधानसभा क्षेत्र तेंदूवा में संचालित प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को नही मिल रहा है सही मध्यान्ह भोजन मैन्यू के.हिसाब से आज तक नही मिला है आचार.पापड़,खीर.पुडी बच्चों के नसीब में ही नही है संबंधित अधिकारी भी नही देते है ध्यान और दोनों स्कुल का मध्यान्ह भोजन संचालक राज राजेश्वरी महिला स्व सहायता समूह तेंदूवा
=======
में संबंधित समूह के खिलाफ नोटिस जारी करता हु
लीलाधर सिंहा प्रभारी बीईओ
साजा