CG:देवरबीजा सहित जिले में लगातार बारिश के कारण जिलेभर के नदी-नाले उफान पर...खेतिहर लोगों के लिए राहत का विषय तो आमलोगों के लिए बना मुसीबत....कई संपर्क इलाके जलमग्न होने यातायात हुआ बाधित... समान्य जनजीवन हुआ प्रभावित




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(देवरबीजा):जिलेभर में विगत दिनभर से हो रही लगातार बारिश के चलते जिलेभर के नदी-नाले उफान पर नज़र आ रहे है, लिहाजा जिले की यातायात व्यवस्था के साथ आम जनजीवन पर व्यापक एवं प्रतिकूल असर पड़ रहा है।हालांकि यह बारिश क्षेत्र के किसानों के अति आवश्यक थी क्योंकि विगत कुछ हफ़्तों से वर्षा के अभाव में खेतों में पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
जिससे फसल सूखने की कगार पर पहुंच गया था,लिहाजा क्षेत्र के किसान बंधु चिन्तित थे,जिन्हें मंगलवार से हो रही लगातार बारिश ने बड़ी राहत पहुंचा दी है।वही इस लगातार बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हुआहै, जिसमे इलाके के नदी नालों में भरपूर पानी होने से सम्पर्क साधन जलमग्नहो गया है,लिहाज नदी पर बने एनिकट, डैम, पुलिया सब उफान पर होने से यातायात व्यवस्था रुक जाने से चरमराई हुई है,जो आगामी दिनों के बाद ही वर्षा थमने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी फलस्वरूप ग्रामीण इलाकों में लगातार बारिश किसी के लिए मुसीबत बनी है तो किसी के लिए राहत का विषय बना है
ज्ञात हो की लगातार हो रही बारिश से करेले की फसल को नुकसान नवागढ़ के सब्जी उत्पादक किसान भूपेंद्र सिंह खुराना ने कहा कि तेज जलभराव व बहाव से फसल बचाना मुश्किल