CG:बेमेतरा RTO अधिकारी अरविंद भगत के टीम ने यात्री बसों के जांच में मिली खामियां 19 हजार रूपये का जुर्माना...7 यात्री बसों से केन्द्रीय मोटर यान अधिनियम, 1988 के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया...आगे भी स्कुल पहुंच कर किया जाये जांच

CG:बेमेतरा RTO अधिकारी अरविंद भगत के टीम ने यात्री बसों के जांच में मिली खामियां 19 हजार रूपये का  जुर्माना...7 यात्री बसों से केन्द्रीय मोटर यान अधिनियम, 1988 के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया...आगे भी स्कुल पहुंच कर किया जाये जांच
CG:बेमेतरा RTO अधिकारी अरविंद भगत के टीम ने यात्री बसों के जांच में मिली खामियां 19 हजार रूपये का जुर्माना...7 यात्री बसों से केन्द्रीय मोटर यान अधिनियम, 1988 के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया...आगे भी स्कुल पहुंच कर किया जाये जांच

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में परिवहन विभाग के द्वारा एक बार फिर से स्कूल बसों और यात्री बसों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है इस दौरान कई खामियां मिली, जिसमें वहीं बस मालिकों तथा स्कूल संचालकों को परिवहन विभाग के द्वारा बकायदा इस बात की चेतावनी दी गई थी कि वह अपने बसों के निरीक्षण के लिए परिवहन विभाग में बसों को लेकर पहुंचे किंतु परिवहन विभाग के दिए गए निर्देश का पालन कुछ स्कूल संचालकों के द्वारा नहीं किया गया। परिणाम स्वरूप परिवहन विभाग की टीम ने स्कूल में  पहुंचकर बसों का निरीक्षण किया जा रह है साथ ही यात्री बसों का भी जांच कर रहे है 

इसी के तहत रविवार को जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत के टीम द्वारा जिले में संचालित विभिन्न यात्री बसों का निरीक्षण किया गया। कुल 25 यात्री बसों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कुल 7 यात्री बसों से केन्द्रीय मोटर यान अधिनियम, 1988 के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कुल 19000/- रूपये समन शुल्क के रूप में वसूल किए गये अधिकारी ने कहा आगे भी कार्यवाही चलेगा

=======
कई मार्गों पर यात्री बस संचालकों के द्वारा की जा रही है मनमानी

एक ओर जहां लगातार जिले की परिवहन अधिकारी अरविंद भगत के द्वारा समय-समय पर बाकायदा कैंप लगाकर स्कूल बस और यात्री बसों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है, किंतु जिले के कई ऐसे मार्ग है जहां पर लगातार बस संचालकों के द्वारा बिना कागजात के यात्री बसों का संचालन किया जा रहा है। जिस पर भी निरीक्षण कर उन्हें दंडित किए जाने की नितांत आवश्यकता है, ताकि इन बसों पर सफर करने वाले यात्रियों व उनके भविष्य को सुरक्षित रखा जा सके। हालांकि निरंतर बिना कागजात के बसों का संचालन किया तो जा रहा है किंतु दुर्घटना के दौरान इस बात का खुलासा होता है और मामला जैसे तैसे बस संचालकों के द्वारा रफा-दफा कर दिया जाता है। आवश्यकता है जिले में चल रहे यात्री बसों का समुचित निरीक्षण कर बसों में यात्री किराया भी अनिवार्य रूप से लगाया जाना सुनिश्चित किया जा सके ताकि यात्री बस संचालकों तथा चालक परिचालक के द्वारा बढ़ती जा रही मनमानी पर रोक लगाई जा सके।

यात्री बसों में किराया सूची गायब

चालक परिचालक के द्वारा किराए के नाम पर अवैध वसूली का क्रम है जारी। हालांकि लगातार परिवहन विभाग के द्वारा यात्री बसों के संचालकों को इस बात की चेतावनी दी जाती है कि वह अपनी यात्री बसों पर शासन के द्वारा निर्धारित किराया सूची अनिवार्य रूप से लगाएं ताकि यात्रियों से अवैध वसूली न की जा सके किंतु इसे विडंबना ही कही जा सकती है कि यह आदेश महज कागजों तक ही सिमट कर रह गई है। अधिकांश यात्री बसों में न तो किराया सूची है और नहीं बस संचालक इसे लगाना ही आवश्यक समझ रहे हैं जिसका परिणाम है कि यात्रियों से चालक परिचालक गाहे-बगाहे अवैध वसूली को अंजाम अवश्य ही दे रहे हैं और ऐसा करके भी एक मोटी रकम रोज कमाई कर रहे हैं। आवश्यकता इस बात की है कि परिवहन विभाग सभी यात्री बसों में अनिवार्य रूप से किराया सूची लगाना अनिवार्य करें और जिन बसों में यात्री किराया सूची नहीं लगाई गई है उन्हें दंडित भी करें