Tech News: WhatsApp में आ रहा जबरदस्त फीचर ! DP लगाने का बदल जाएगा अंदाज, जल्द आ सकता है व्हाट्सप्प पर Instagram का ये बेहतरीन फीचर...
Tech News: Amazing feature coming in WhatsApp! The style of applying DP will change, this best feature of Instagram may come soon on WhatsApp... Tech News: WhatsApp में आ रहा जबरदस्त फीचर ! DP लगाने का बदल जाएगा अंदाज, जल्द आ सकता है व्हाट्सप्प पर Instagram का ये बेहतरीन फीचर...




Tech News :
WhatsApp समय-समय पर अपने ऐप को अपडेट करता रहा है, जिससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके. वॉट्सऐप पर हाल-फिलहाल कई नए फीचर्स आए हैं और ऐप कई दूसरे फीचर्स पर काम भी कर रहा है. ऐसा ही एक फीचर वॉट्सऐप बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है. WhatsApp Status से जुड़ा यह फीचर बहुत से लोगों को पसंद आ सकता है. (Tech News)
व्हाट्सएप के हर फीचर की जानकारी रखने वाली साइट WABetaInfo ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह मैसेजिंग ऐप जल्द ही सभी यूजर्स के लिए अवतार फीचर जारी कर देगा। (Tech News)
इस फीचर को जारी किए जाने के बाद यूजर्स का एक्सपीरियंस बढ़ जाएगा। फिलहाल इसका उपयोग Android, iOS और डेस्कटॉप बीटा यूजर्स कर रहे हैं। लेकिन जल्द ही इस फीचर को ऑफिशियली लॉन्च करने की बात कही जा रही है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी प्रोफाइल इमेज पर अवतार सेट कर सकते हैं। फिलहाल फीचर का डेवलपमेंट किया जा रहा है। जल्द ही इसे अपडेट के साथ यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। (Tech News)
किन यूजर्स को मिलेगा नया अपडेट?
चुनिंदा बीटा यूजर्स को ही इसका अपडेट मिल रहा है. सभी के लिए वॉट्सऐप का नया फीचर रोलआउट होने में वक्त लगेगा. स्टेबल यूजर्स के लिए यह फीचर कब तक आएगा, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है.
इसके अलावा वॉट्सऐप कई दूसरे फीचर्स पर भी काम कर रहा है. जल्द ही आपको ग्रुप में अपना नंबर हाइड करने से लेकर साइलेंट ग्रुप एग्जीट तक के फीचर्स मिलेंगे.
इन फीचर्स को बीटा वर्जन में ही स्पॉट किया गया है. हाल में कंपनी ने DP और स्टेटस को लेकर कुछ नए फीचर्स स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किए हैं
यूजर्स अवतार को सिलेक्ट करने के बाद उसे कस्टमाइज कर सकते हैं। यहां ड्रॉप कलर और अन्य कई ऑप्शन दिए गए हैं। हालांकि, कोई स्पेसिफिक डिटेल अभी सामने नहीं आई है और ऑफिशियल लॉन्चिंग के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा। (Tech News)