राजस्थान नर्सेज यूनियन के राजेश लक्ष्कार संयोजक नियुक्त




भीलवाड़ा। राजस्थान नर्सेज यूनियन जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने बताया की शनिवार को यूनियन की मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग की अध्यक्षता यूनियन संरक्षक महेंद्र सिंह राठौड़ ने की। मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष निरंजन चंपावत ने बताया की सर्वसम्मति से राजेश लक्ष्कार को जिला संयोजक, नर्सिंग ऑफिसर प्रथम काशीराम नायक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिनेश खटिक को जिला उपाध्यक्ष, नंदकिशोर सेन को जिला महासचिव, सुरेश साल्वि को जिलासचिव एवं ममता बंडेला को महिला विंग का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यूनियन के जिला उपाध्यक्ष सुनील व्यास ने बताया की सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को नर्सिंग ऑफिसर भानु कुमार और गोविंद सिंह सिसोदिया ने संगठन की गोपनीयता और मजबूती की सपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत मे सभी नर्सेज् ने नंदगोपाल शर्मा और राकेश राठौड़ और महिला प्रमुख अनिता चौधरी के नेतृत्व मे हरित राजस्थान के तहत नीम और तुलसी के पौधे लगाकर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर नर्सेज मोहम्मद आसिफ, दिलकुश वर्मा, दिनेश तिवारी, सत्यनारायण राव, मनीष शर्मा, सीमा मीना, कुलदीप जीनगर सहित कई नर्सेज उपस्थित थे।