15 साल की सरकार ने किसी समाज का विकास नहीं किया : जैन

15 साल की सरकार ने किसी समाज का विकास नहीं किया : जैन
15 साल की सरकार ने किसी समाज का विकास नहीं किया : जैन

15 साल की सरकार ने किसी समाज का विकास नहीं किया : जैन

देवांगन समाज को सामुदायिक भवन बनाने मिले 10 लाख रुपये 

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विधायक निधि से प्रदत्त की राशि

जगदलपुर : देवांगन समाज हमेशा से संगठित रहा है। बस्तर विकास में सार्थक भूमिका निभाता रहा है। उक्त संबोधन शुक्रवार दोपहर बाद सिविल लाईन में देवांगन समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन उपरांत आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक जैन ने दिया।

जैन ने कहा कि वे किसी की व्यक्तिगत आलोचना नहीं करना चाहते लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार रही लेकिन किसी भी समाज का विकास नहीं किया।

कार्यक्रम के दौरान दंतेश्वरी व परमेश्वरी  माता का जयकारा जमकर लगाया गया। सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

इस दौरान विधायक रेखचंद जैन के साथ नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, गौरनाथ नाग, राजेश राय, सूर्या पाणि, हेमू उपाध्याय, सायमा अशरफ, राजेन्द्र देवांगन, प्रदीप देवांगन, हरिशंकर देवांगन, खेम देवांगन, दुष्यंत, अमित देवांगन, शेखर देवांगन, बलराम देवांगन, मुन्ना लाल देवांगन, भगतनाथ देवांगन, सुंदर लाल, दीपक देवांगन, रवींद्र देवांगन, बृजेन्द्र देवांगन, चंद्रकांत देवांगन, रमाकान्त देवांगन, जितेंद्र देवांगन, श्रीमती दयावती देवांगन, धनेश्वरी देवांगन, ललिता देवांगन, मंजू देवांगन, भगवती देवांगन, देवकी देवांगन, मनीषा देवांगन, राखी देवांगन, सरिता देवांगन, किरण देवांगन, ज्योति देवांगन, पद्मा देवांगन,  राम पिल्लई, आभास मोहंती समेत देवांगन समाज के वरिष्ठ- कनिष्ठ सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।

विधायक निधि से होगा सामुदायिक भवनों का निर्माण

शहर के तीन स्थानों पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक जैन ने किया भूमिपूजन

जगदलपुर : शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न समाजों के लिए प्रस्तावित सामुदायिक भवन निर्माण के लिए संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने भूमिपूजन किया। सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक कार्यक्रम हुए। महेंद्र कर्मा वार्ड में इंडेन गैस गोदाम के पीछे सेन समाज के प्रस्तावित सामुदायिक भवन के लिए सुबह 11.00 बजे भूमिपूजन किया गया।

इसके बाद दोपहर एक बजे सिविल लाईन वार्ड में देवांगन समाज तथा शाम साढ़े चार बजे विजय वार्ड के धोबीपारा में शीतला मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन बनाने भूमिपूजन किया गया। वहीं दोपहर 2.30 बजे चंद्रशेखर वार्ड में लालबाग सनसिटी कालोनी के प्रवेश द्वार से पहले स्थित कायस्थ समाज के सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए विधायक जैन ने भूमिपूजन किया। 

 

बुजुर्गों का स्वागत कर विधायक ने किया भूमिपूजन

नगर निगम क्षेत्र के महेंद्र कर्मा वार्ड में बनने वाले सामुदायिक भवन के लिए जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सर्वप्रथम भूमिपूजन किया। विधायक जैन ने सेन समाज के बुजुर्गों का स्वागत कर भूमिपूजन किया। वहां सामुदायिक भवन 9.98 लाख रुपये की लागत से बनेगा। भूमिपूजन अवसर पर समाज के अनेक वरिष्ठजन मौजूद थे। सभी ने कहा कि हमारा समाज अपने भूमि व भवन के लिए तरस रहा था।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधायक रेखचंद जैन को समाज हित में फैसले लेने के लिए इन सभी ने कोटि- कोटि धन्यवाद दिया।

इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, गौरनाथ नाग, राजेश राय, सूर्या पाणि, हेमू उपाध्याय, विनोद कुकड़े, संदीप नवले, सेन समाज अध्यक्ष मनोज ठाकुर, किशन सेन, मन्नू सेन, पूर्व अध्यक्ष द्वय परमेश्वर व राधेश्याम, शंकर श्रीवास, राजू राव, नवनीत सरोठे, सियाराम ठाकुर, महेंद्र श्रीवास, संदीप श्रीवास, दशापीन श्रीवास, गौरी शंकर, राधे ठाकुर समेत सर्व नाई समाज के वरिष्ठ- कनिष्ठ सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।

15 साल किसी समाज का विकास नहीं किया

सिविल लाईन वार्ड मे देवांगन समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पहुंचे विधायक जैन ने कहा कि देवांगन समाज हमेशा से संगठित रहा है। समाज बस्तर के विकास में सार्थक भूमिका निभाता रहा है। विधायक जैन ने कहा कि वे किसी की व्यक्तिगत आलोचना नहीं करना चाहते लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश में 15 साल तक भाजपा की सरकार रही लेकिन किसी भी समाज का यथोचित विकास नहीं किया गया। कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भूमि व भवन के लिए राशि देकर सभी समाजों को संबल दिया है।

कार्यक्रम के दौरान मां दंतेश्वरी व परमेश्वरी माता का जयकारा जमकर लगाया गया। सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस दौरान विधायक रेखचंद जैन के साथ नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, गौरनाथ नाग, राजेश राय, सूर्या पाणि, हेमू उपाध्याय, सायमा अशरफ, राजेन्द्र देवांगन, प्रदीप देवांगन, हरिशंकर देवांगन, खेम देवांगन, दुष्यंत, अमित देवांगन, शेखर देवांगन, बलराम देवांगन, मुन्ना लाल देवांगन, भगतनाथ देवांगन, सुंदर लाल, दीपक देवांगन, रवींद्र देवांगन, बृजेन्द्र देवांगन, चंद्रकांत देवांगन, रमाकान्त देवांगन, जितेंद्र देवांगन, दयावती देवांगन, धनेश्वरी देवांगन, ललिता देवांगन, मंजू देवांगन, भगवती देवांगन, देवकी देवांगन, मनीषा देवांगन, राखी देवांगन, सरिता देवांगन, किरण देवांगन, ज्योति देवांगन, पद्मा देवांगन, राम पिल्लई, आभास मोहंती समेत देवांगन समाज के वरिष्ठ- कनिष्ठ सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।
 

बस्तर विकास में कायस्थ समाज की अग्रणी भूमिका


शुक्रवार को ही सनसिटी के प्रवेश द्वार के पास स्थित कायस्थ समाज के सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए  जैन ने भूमिपूजन किया। यहां पांच लाख की लागत से निर्माण होगा।