आम आदमी पार्टी ने किया सर्व अदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग के द्वारा किये जा रहे रैली और बन्द का समर्थन...




आम आदमी पार्टी ने किया सर्व अदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग के द्वारा किये जा रहे रैली और बन्द का समर्थन
नगरनार के निजीकरण से मूल निवासियों के अधिकारों का होगा हनन - तरुणा साबे
सरकार स्थानीय भर्ती को प्राथमिकता में शामिल करें -तरुणा साबे
जगदलपुर : आम आदमी पार्टी ने अन्य पिछड़ा वर्ग और आदिवासी के दिनांक 2 अक्टूबर को नगरनार के निजी करण के विरोध में होने वाली रैली व बस्तर बन्द को समर्थन दिया है। जिस बात की जानकारी मीडिया को प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे बेदरकर ने दी है।
गौरतलब है कि अन्य पिछड़ा वर्ग और आदिवासी समाज बस्तर के मूल निवासी के रूप में पूरे बस्तर संभाग के अंदर निवासरत है। लेकिन पूर्ववर्ती सरकार और वर्तमान की सरकार ने वोट बैंक की राजनीति करते हुए इनके अधिकारों का लगातार हनन किया है। जिसका विरोध लगातार इनके द्वारा किया गया है।
वर्तमान में नगरनार स्टील प्लांट जगदलपुर में स्थापित किया जा रहा है। जिसे सरकार निजी हांथो में सौप रही है जिसका विरोध आदिवासी समाज और पिछड़ा वर्ग समाज लगातार करते आया है। आप प्रवक्ता तरुणा साबे ने बताया कि बस्तर में नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण होना बहुत ही गलत है आदिवासी समाज और अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा चार सूत्रीय मांगों का हम समर्थन करते हैं।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता तरुणा साबे ने पार्टी के तरफ से नगरनार स्टील प्लांट का विरोध, नगरनार स्टील प्लांट में स्थानीय भर्ती को प्राथमिकता, एनएमडीसी के कार्यालय को हैदराबाद से बस्तर संभाग में लाने व जातीय गणना कराने की मांग का नैतिक समर्थन किया है।