खुर्सीपार को सौगात : दीपावली पर विधायक देवेंद्र यादव का बड़ा ऐलान, भगवान श्रीराम के नाम से बनेगा स्पोट्स एडं एजुकेश कैंपस...
Gift to Khursipar: Big announcement of MLA Devendra Yadav on Diwali, Sports and Education Campus will be built in the name of Lord Shri Ram




Gift to Khursipar: Big announcement of MLA Devendra Yadav on Diwali, Sports and Education Campus will be built in the name of Lord Shri Ram
भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने धनतेरस के अवसर पर शहर के युवाओं और बच्चों को बड़ी सौंगात दी है। खुर्सीपार क्षेत्र में विधायक की पहल से भगवान श्रीराम स्टपोट्स एडं एजुकेशन सेंटर खोला जाएगा। जहां खेल के साथ ही सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएं होगी।
गौरतलब है कि धनतेरस के अवसर पर खुर्सीपार श्रीराम चौक में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया था। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की उपस्थिति में यहां धनतेरस पर्व धूमधाम से मनाया गया। हजारों की संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासी व युवाओं ने विधायक देवेंद्र यादव के साथ मिलकर श्रीराम चौक में 11 हजार दीप जाएं। इस दौरान शहर के बच्चे औरयुवाओं के कॅरियर को ध्यान में रखते हए।
उन्हें आगे बढ़ाने और खेल के साथ ही बेहतर शिक्षा व्यवस्था की सुविधा देने के लिए भगवान श्रीराम स्पोर्ट्स एवं एजुकेशन कैम्पस की सौगात देते हुए घोषणा की। अपने घोषणा में विधायक श्री यादव ने बताया कि उन्होंने शहर के युवाओं और बच्चों के लिए इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। यह शहर व जिले का पहला ऐसा एजुकेशन सेंटर होगा, जहां खेल और लाइब्रेरी दोनों होंगे। यहां युवाओं को खेल के साथ ही बेहतर शिक्षा के सुविधा संसाधन उपलब्ध कराएं जाएंगे। पूरो कैम्पस ही बेहतर व सर्व सुविधा युक्त होगा।