अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने की सरगुजा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Anjuman Committee officials contacted Surguja Police Meeting with Superintendent, discussion on various issues

अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने की सरगुजा पुलिस 

अधीक्षक से मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों ने की सरगुजा पुलिस अधीक्षक से मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

अम्बिकापुर। आज अंजुमन कमेटी के द्वारा सुरगुजा जिले के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल जी से सौजन्य मुलाक़ात की उन्हें सुरगुजा में पदस्थापन के लिए बधाई दिया साथ में आरंग में हुए मोब्लिचिंग के बारे में बारे में बात किया गया सुरगुजा के भाईचारगी के माहौल को बनाये रखने के लिए निरंतर काम करने का निवेदन किया इसके साथ ही आने वाले मुहर्रम पर्व मनाये जाने के संबंध में चर्चा हुआ इस मौके पर इरफ़ान सिद्दीकी अफजाल अहमद अंसारी अब्दुल लतीफ बाबू भाई रकीब अंसारी सहजेब अंसारी फरहान सिद्दीकी हयात भाई उपस्थित थे