CG:प्रदेश की राजनीति में समाज की भूमिका पर चर्चा... प्रदेश स्तरीय कलार महासम्मेलन की तैयारी को लेकर समाज की बैठक गांधी भवन बेमेतरा में रखा गया

CG:प्रदेश की राजनीति में समाज की भूमिका पर चर्चा... प्रदेश स्तरीय कलार महासम्मेलन की तैयारी को लेकर समाज की बैठक गांधी भवन बेमेतरा में रखा गया
CG:प्रदेश की राजनीति में समाज की भूमिका पर चर्चा... प्रदेश स्तरीय कलार महासम्मेलन की तैयारी को लेकर समाज की बैठक गांधी भवन बेमेतरा में रखा गया

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:रायपुर में होने वाले प्रदेश स्तरीय कलार महासम्मेलन की तैयारी को लेकर, डडसेना कलार सिन्हा जिला संयोजक रघुवीर सिन्हा (पिंटू सिन्हा) के संयोजन में जिले की राजनीतिकप्रकोष्ठ की बैठक शहर में आहूत की गई. जिसमें जिला भर के सामाजिक बंधुओ एवं मातृशक्ति गण शामिल हुए, जहाँ समाज प्रमुखो द्वारा, जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी की भावना को लेकर प्रदेश की राजनीति में राजनीतिक दलों में समाज की भागीदारी एवं राजनीतिक दलों में हिस्से दारी कैसी हो इस विषय पर चिंतन किया गया। प्रदेश की कुल जनसंख्या में लगभग 9 से 10% याने लगभग 18 से 20 लाख जनसंख्या है, इसके बावजूद प्रदेश के राजनीतिक दलों में समाज की हिस्सेदारी नहीं मिला, चिंता का विषय है। इस विषय को लेकर गंभीर चिंतन हुआ, जिसमें प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य एवं महासम्मेलन के प्रदेश संयोजक. देवेंद्र जायसवाल, राजनीती प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक जोहन सिन्हा, प्रदेश कोषाध्यक्ष डामन सिन्हा, जिल निर्वाचन अधिकारी आजु राम सिन्हा पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अशोक सिन्हा जिला मंत्री कुलेश्वर सिन्हा, भाजप प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओबीस मोर्चा होरीलाल सिन्हा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्ह आदि उपस्थित थे।