अनुभाग वाड्रफनगर में होगा आयुष्मान त्योहार का आयोजन

अनुभाग वाड्रफनगर में होगा आयुष्मान त्योहार का आयोजन
अनुभाग वाड्रफनगर में होगा आयुष्मान त्योहार का आयोजन

बलरामपुर - जिले के वाड्रफनगर में शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों के आयुस्मान कार्ड बनाये जाने हेतु आयुष्मान त्योहार का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी ( रा ) शशि कुमार चौधरी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ० शशांक गुप्ता के निर्देशन में दिनांक 03.06.2023 से 10.06.2023 तक किया जा रहा है।

जिसके तहत अनुभाग वाड्रफनगर अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों के उचित मूल्य की दुकानों में समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु आयुष्मान त्योहार का अयोजन किया जा रहा है। वर्तमान में 58,258 पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अनुभाग वाड्रफनगर अन्तर्गत समस्त विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। पात्र हितग्राही उक्त दिवस में अपना आयुष्मान कार्ड का पंजीयन करा सकते हैं ।