बुद्ध पूर्णिमा अवसर पर के अवसर पर अखिल भारतीय परिसंघ ने खीर बांटकर लोगों तक तथागत गौतम बुद्ध के त्यागमय अहिंसा करुणा और मैत्री का अनंतकाल तक मानव समाज के  लिए प्रेरणा स्त्रोत रहने वाला संदेशों को बताया

बुद्ध पूर्णिमा अवसर पर के अवसर पर अखिल भारतीय परिसंघ ने खीर बांटकर लोगों तक तथागत गौतम बुद्ध के त्यागमय अहिंसा करुणा और मैत्री का अनंतकाल तक मानव समाज के  लिए प्रेरणा स्त्रोत रहने वाला संदेशों को बताया
बुद्ध पूर्णिमा अवसर पर के अवसर पर अखिल भारतीय परिसंघ ने खीर बांटकर लोगों तक तथागत गौतम बुद्ध के त्यागमय अहिंसा करुणा और मैत्री का अनंतकाल तक मानव समाज के  लिए प्रेरणा स्त्रोत रहने वाला संदेशों को बताया

बुद्ध पूर्णिमा अवसर पर के अवसर पर अखिल भारतीय परिसंघ ने खीर बांटकर लोगों तक तथागत गौतम बुद्ध के त्यागमय अहिंसा करुणा और मैत्री का अनंतकाल तक मानव समाज के  लिए प्रेरणा स्त्रोत रहने वाला संदेशों को बताया।

जगदलपुर। विश्व शांति और प्रेम का भाव विश्व में फैलने वाले सत्य अहिंसा की शिक्षा देने वाले विश्व में केवल तथागत गौतम बुद्ध  ने संदेश दिया मानव मानव से कर्मों से अलग हो सकता है परंतु जन्म से नहीं  प्रत्येक मानव को समान बताने वाले तथागत गौतम बुद्ध ने पूरे विश्व को एक सूत्र में बांधा और आपसी मतभेद अन्धविस्वास और कुरीतियों  को दूर किया, जिससे पूरा विश्व आज एक समानतावादी समाज में संगठित होकर अपना खुशहाल जीवन सामाजिक तौर पर जी रहा है सम्राट अशोक का साम्राज्य इतना बड़ा था कि जिसकी व्याख्या तक नहीं की जा सकती सम्राट अशोक ने कलिंग के युद्ध के बाद शांति प्राप्त करने के लिए बहुत सारे प्रयत्न किए पर गौतम बुध की द्वारा दिए गए सिद्धांतों और मार्गों पर चलकर सम्राट अशोक ने युद्ध के परिणाम को देखकर जो दुख पाया उससे बाहर निकल कर सुख और शांति प्राप्त कर पूरे विश्व में तथागत गौतम बुद्ध के सिद्धांतों का प्रचार प्रसार किया और विश्व में शांति और प्रेम की भावनाओं के लिए बौद्ध धर्म का प्रचार किया।

आज भी विश्व के किसी भी स्थान पर पुरातन विभाग के द्वारा खुदाई किए जाने पर तथागत गौतम बुद्ध की मूर्तियां मिलती है जो इस बात का प्रमाण देती है कि पूरे विश्व में तथागत गौतम बुद्ध ने शांति और प्रेम का संदेश फैलाकर आपसी समानताएं बनाए रखने का पूरा विश्व इन सिद्धांतों को मान रहा है।

लोगों को खीर बैठकर जिला अध्यक्ष सतीश वानखेडे जिला प्रवक्ता सुभाष देवराव मेश्राम जिला उपाध्यक्ष मनीष गड़पायले जिला महासचिव विक्रम लहरें नरेंद्र भवानी विनोद मेश्राम सोनू बनर्जी सागर शर्मा वीरेंद्र बोहते विकास तिवारी गोपी जाटो विजय लहरें बंटी जोगी तरुण सेन शहर अध्यक्ष सूरज सागर हनी पटेल प्रभूदास कश्यप और सभी तथागत भगवान गौतम बुद्ध को मानने वाले सभी समाज के लोग उपस्थित थे।