CG:मेरे ऊपर जो आरोप लगा रहे है बेबुनियाद है,में जांच के लिए हमेशा तैयार हु जनपद से कभी भी अधिकारी आ सकते है पंचायत-तारकेश्वर विजय पटेल सरपंच




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला के साजा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टेढ़ी कांपा में विगत दिनों कुछ ग्रामीणों के द्वारा सरपंच तारकेश्वर विजय पटेल के ऊपर आरोप लगाए कि शौचालय निर्माण राशि गबन का तारकेश्वर विजय पटेल सरपंच ने *Nayabharat.live* को बताया है कि जो आरोप मेरे राशि गबन का लगा रहा है वह बेबुनियाद है मेरे द्वारा ऐसा कोई राशि गबन नहींकिया गया है मैं खुद गांव के प्रति समर्पित था और किसी भी ग्रामीणों को कुछ भी चीजों के लिए सहयोग का जरूरत पड़ता था मैं एक पैर में तैयार था और हमेश तैयार रहूंगा कुछ ग्रामीणों के द्वारा जबरदस्ती मेरे को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं मैं अभी भी आज भी एनीटाइम 24 घंटा जांच के लिए तैयार हूं जनपद से किसी भी समय अधिकारी आ सकते हैं पर जो भी निर्माण कार्य शौचालय का जो जांच करना है कर सकते हैं मैं पीछे नहीं हटूंगा इस ग्राम पंचायत में डबल सरपंच आज तक कोई नहीं बना था लेकिन मैं डबल सरपंच बना हूं