दर्जनों ग्रामीणों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन - नरेन्द्र भवानी




दर्जनों ग्रामीणों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन - नरेन्द्र भवानी
आम आदमी पार्टी की रीती नीति से प्रभावित होकर दर्जनों ग्रामीणों ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी के नेतृव मे ग्राम पंचायत चितापुर 2 के बुडगीभांटा मे दर्जनों ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा है! भवानी ने साथियों से चर्चा मे कहा की गांव शहर का वास्तविक विकास अगर कोई कर सकता है तो वह है केजरीवाल अच्छे बिजली, अच्छे पढ़ाई, अच्छे इलाज, अच्छे सड़के, अच्छे पेंशन सुविधा, अच्छे अन्य मूलभुत सुविधा अगर कोई दें सकता है तो वह आदरणीय केजरीवाल ही यह सब जरुरी जरूरतों पर काम कर सकते है और कोई नहीं अगर करना होता तो पहले ही भाजपा कांग्रेस कर चुकी होती पर ऐसा नहीं कर पाई इसी लिए एक मौका केजरीवाल को कहकर सभी साथियों को पार्टी प्रवेश कराया गया !
वही जगदलपुर B ब्लॉक अध्यक्ष मोहसीन खान ने कहा की गांव मे प्रस्तावित सड़क जो बुडगीभांटा से ग्राम पंचायत चितापुर 2 पहुंच मार्ग बनना प्रस्तावित 2022 के मई माह मे ही राशि भुगतान हुवा मुरुम एवं अन्य कार्य हेतु बावजूद अब तक सड़क निर्माण शुरू ही नहीं हुवा और तो और भ्रष्टाचार का हाल यह है की सुचना पटल मे जिम्मेदार अधिकारी को सड़क निर्माण सम्बंधित शिकायत करने हेतु आम जनता से अपील तो की गई पर शिकायत कहा करें इसका जानकारी बोर्ड मे नहीं कितने पुल पुलिया बनने है इसका जानकारी भी बोर्ड मे नहीं जल्द ही प्रभावित ग्रामीणों के साथ करेंगे सड़क निर्माण का आंदोलन, अब समय है बदलाव का अच्छी और ईमानदार सरकार का !
जहां मुख्यरूप से उपस्थित :- बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी, जगदलपुर ब्लाक B अध्यक्ष मोहसिन खान, सिताराम मण्डावी, महादेव कश्यप, जलदेव कश्यप, भीमा नाग, रामसीह कश्यप, जयसिंह नाग, शंकर नाग, राजेंद्र, स्वदेव,पदम, मानसी एवं अन्य साथी उपस्थित रहे !