CG News: प्रदेशभर के अनियमित कर्मचारियों का आज हल्लाबोल, इन 4 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे महासभा…हड़ताल पर भी जाने की तैयारी…
अनियमित कर्मचारी अब आदोलन के लिए लामबंद हो रहे हैं।




Today there will be a ruckus of the irregular employees of the state
रायपुर 12 मार्च 2023। प्रदेश लाखों अनियमित कर्मचारियों [संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट, मानदेय, अशंकालिक, जाबदर, ठेका] के नियमितीकरण, पृथक कर्मचारियों की बहाली, अंशकालीन कर्मचारियों की पूर्णकालीन करने, आउट सोर्सिंग-ठेका बंद के सम्बन्ध में किसी प्रकार के प्रावधान/घोषणा नहीं होने पर अनियमित कर्मचारी निराश हैं। अनियमित कर्मचारी अब आदोलन के लिए लामबंद हो रहे हैं।
प्रेम प्रकाश गजेन्द्र प्रांतीय सह-संयोजक, छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा ने बताया कि मोर्चा अनियमित कर्मचारियों के हित के लिए संघर्ष जारी रखेगा| इस क्रम में आज धरना स्थल तुता नवा रायपुर में “अनियमित सभा” का आयोजन हो रहा है। जिनके माध्यम से अपनी मुद्दों को सरकार के समक्ष रखेगा एवं आगामी समय में आन्दोलन को गति देने समग्र चर्चा किया जावेगा|
छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा ने बताया कि कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिवस में प्राथमिकता से हमारी मांगों को पूरा करने का वादा किया| इसी प्रकार कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र “दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा” के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने को स्थान दिया| दिनांक 14.02.2019 को अनियमित मंच से आपने स्वयं घोषणा किये कि इस वर्ष किसानों के लिए है आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा| वचन से हम काफी आशान्वित थे|प्रदेश समस्त अनियमित कर्मचारियों से अपील है की अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर इस सभा को सफल बनावे।