जनता कांग्रेस जे जिलाध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत पहुंचे यादव मिलन समारोह में दी यादव समाज को अपनी बधाई




जनता कांग्रेस जे जिलाध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत पहुंचे यादव मिलन समारोह में दी यादव समाज को अपनी बधाई
जगदलपुर। बस्तर यादव समाज जगदलपुर द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में जनता कांग्रेस जे जिलाध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद सम्मिलित हुए । हर्षोल्लास के साथ रंगों के बीच मनाएं गए होली मिलन समारोह में नवनीत ने यादव समाज को अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने इस अवसर में श्रेष्ठ बस्तर के निर्माण में यादव समाज की अहम भूमिका के लिए समाज तारीफ करते हुए कहा कि बेहतर समाज में यादव समाज की योगदान को भुला नहीं जा सकता वे सदैव अनुकरणीय रहे है। मिलन समारोह में परंपरागत रूप से उनका स्वागत किया गया।
समारोह में यादव समाज के सम्मानीय सदस्यों ने भी अपनी उपस्थित दी। भाईचारे के बीच संपन्न इस मिलन समारोह में उपस्थित लोगों के बीच रंग गुलाल भी लगाया करा गया।
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में ओम मरकाम संगीता सरकार अंकिता गुरूदत्ता डेनिस राज संतोष से उपस्थित थे।