माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक जगदीश प्रसाद सिंह को भावभीनी पूर्ण दी गई विदाई।

माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक जगदीश प्रसाद सिंह को भावभीनी पूर्ण दी गई विदाई।

 

लखनपुर ✍️सितेश सिरदार

 

लखनपुर विकासखंड क्षेत्रअंतर्गत ग्राम पंचायत लैंगा माध्यमिक पाठशाला में पदस्थ प्रधान पाठक जगदीश प्रसाद सिंह को शिक्षक के रूप में कार्यकाल पूर्ण होने पर संकुल सहित आसपास के स्कूलों के स्टाफ के द्वारा विदाई दी गई l विदाई समारोह के दौरान कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ सिंह कोराम के द्वारा किया गया l इस दौरान प्रधान पाठक जगदीश प्रसाद सिंह ने उद्बोधन में कहा कि मैंने अपने जीवन के 38 वर्ष अध्यापन कार्य में दिए मैं आज सेवानिवृत्त हो रहा हूं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को मैं बताना चाहूंगा की शिक्षक का कार्य बहुत ही सम्मान का कार्य है समाज का सबसे शिक्षित वर्ग शिक्षक को कहा जाता है और हजारों लोगों के जीवन में शिक्षा भरने का कार्य एक शिक्षक करता है l बच्चों को कठिन परिश्रम करना चाहिए क्योंकि सफलता सिर्फ कठिन परिश्रम से ही मिलती है l संकुल के स्टाफ द्वारा श्रीफल व शाल देकर जगदीश प्रसाद सर का स्वागत किया गया इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिए l

इस दौरान हाई स्कूल लैंगा रजनी राजवाड़े ,खगेंद्र सिंह, प्रफुल्ल यादव मधुलता अम्बष्ठ विश्वनाथ कोर्राम, सुचिता एक्का, रजनी, गिरिवर प्रसाद, माखनलाल यादव, गौरीशंकर हीरालाल , अजय लकड़ा , मनोज सिन्हा, सुनंति ठाकुर , टोप्पो सर, पिकेश खूंटे , तिग्गा सर, अन्य स्टाफ सहित ग्रामीण उपस्थित रहे l