आधी तूफान,बारिश  , गहरी अंधेरी रातों में भी गाड़ी की रोशनी के बीच नवनीत का जनचौपाल......

आधी तूफान,बारिश  , गहरी अंधेरी रातों में भी गाड़ी की रोशनी के बीच नवनीत का जनचौपाल......
आधी तूफान,बारिश  , गहरी अंधेरी रातों में भी गाड़ी की रोशनी के बीच नवनीत का जनचौपाल......

आधी तूफान,बारिश  , गहरी अंधेरी रातों में भी गाड़ी की रोशनी के बीच नवनीत का जनचौपाल

अंधेरे में डूबा था  गांव  बावजूद  जब ग्राम वासियों को  खबर लगी  बस्तर बेटा   नवनीत चांद आए हैं तो अंधेरे में भी जुटे ग्रामीण 


जगदलपुर।  शाम खराब मौसम के बाद भी आधी तूफान,बारिश  ,गहरी अंधेरी रातों में भी गाड़ी की रोशनी के बीच मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के  बस्तर के जमीनी स्तर पर लगातार सक्रिय नेता नवनीत चांद जमावाडा -दो भैसाबांधा पहुंचे जो मौसम के खराबी के चलते अंधेरे में डूबा था पर इसके बावजूद भी जब ग्राम वासियों को इसकी खबर लगी की बस्तर बेटा के नाम से जाने जाने वाले मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस के नेता नवनीत चांद आए हैं तो तो अंधेरे में भी ग्रामीण इकट्ठे हुए और फिर जनचौपाल के लिए जिस गाड़ी में वे पहुंचे थे उसी गाड़ी की हेडलाइट में  ही नवनीत ने लोगों के  जन चौपाल लगाया जहां ग्रामीणों ने अपनी बात नवनीत के सामने रखी जिसे वहां पहुंचे पदाधिकारियों के साथ नवनीत ने गंभीरता से सुनी।

   पीतम नाग ,ओम मरकाम ने उक्त जानकारी देते हुए आगे बताया कि ग्राम वासियों ने अनेक बुनियादी समस्याओं सुविधाओं को सामने रखी इसे लेकर नवनीत चांद ने कहा कि - क्षेत्रीय विधायक का ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण  मात्र मीडिया कवरेज के लिए दिखावा कर रहे ।,विभागीय जिमेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ग्राम पंचायतों के निवासियों की वास्तविक समस्यायों और आवश्यक मांगो से कोई सरोकार नहीं है , परंतु अब मिलकर ग्राम स्वराज स्थापना के लिए होगा सयुक्त संघर्ष का आगाज किया जाएगा वे पूरी तरह ग्रामीणों के साथ हैं अगर किसी भी तरह की कोई भी समस्या है तो ग्रामवासी उन्हें अपने बीच पाएंगे।

इस अवसर पर नांगुर मंडल अध्यक्ष पीतम नाग ओम मरकाम आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित थे।