भाजयुमो उदयपुर मंडल की प्रथम कार्यसमिति की बैठक सीता बेंगरा में हुई संपन्न ।




फलेश्वर सिरदार✍️ उदयपुर
उदयपुर दिन मंगलवार 10/ 8 /2021 को भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल उदयपुर की प्रथम कार्यसमिति की बैठक रामगढ़ के सीता बेंगरा में आयोजित की गई बैठक में भाजपा प्रभारी के रूप में जिला उपाध्यक्ष श्री सानू कश्यप एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अनिल सिंह एवं जिला मंत्री श्री राधेश्याम जी मंडल महामंत्री प्रमोद सिंह एवं भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विधायक जी के आगामी कार्यक्रम बेरोजगारी भत्ता एवं एवं अन्य विषयों पर चर्चा की गई जिसमें भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लखन लाल यादव ,बुध मोहन सिंह ,चंद्रिका यादव, मनीष सिंह ,चौहान अनिल विश्वकर्मा ,गोविंद विश्वकर्मा, श्रवण दास राम, सिंह सरदार अजय कुमार तुलेश्वर कुमार श्याम लाल यादव कमलेश कुमार यादव, महेश यादव ,चंद्रिका यादव, शिवनारायण सिंह बंजारा, सुमंत यादव, अमनदीप गुप्ता, अजय भगत, परमेश्वर यादव , फलेश्वर सिरदार,चंद्र बसु यादव ,नवीन कुमार महान ,एवं अन्य बीजेपी कार्यकर्ता सक्रिय