CG:बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह ने राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं सचिवों का समीक्षा बैठक लिए...राजीव युवा मितान के युवा लोग सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में भी सहयोग कर रहें हैं जिसके लिएSDM ने बधाई दिये

CG:बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह ने राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं सचिवों का समीक्षा बैठक लिए...राजीव युवा मितान के युवा लोग सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में भी सहयोग कर रहें हैं जिसके लिएSDM ने बधाई दिये
CG:बेमेतरा SDM सुरूचि सिंह ने राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं सचिवों का समीक्षा बैठक लिए...राजीव युवा मितान के युवा लोग सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में भी सहयोग कर रहें हैं जिसके लिएSDM ने बधाई दिये

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय के बाजू   बीपीआरसी भवन में राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष एवं सचिवों का समीक्षा बैठक लिए बेमेतरा एसडीएम सुरूचि सिंह (IAS)ने राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवा शक्ति को सही दिशा देने एवं विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए सदस्यों को कार्य, खेल गतिविधियां, सामाजिक गतिविधियां एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में, पंजियों का संधारण, पदाधिकारियों के अधिकार एवं कर्तव्य, क्लब की निधी, राशि के अंतरण, वित्तीय नियमों के पालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई

बेमेतरा अनुविभाग के राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्षों और सचिवों की समीक्षा बैठक लिए यह बेमेतरा एसडीएम और सीईओ जनपद की अध्यक्षता में ली गई  जिसमें  राजीव युवा मितान के सदस्यों से इस योजना में खर्च कि गई राशि के विषय में चर्चा की गई। यह राशि खेल, सामाजिक, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 5:3:2 के अनुपात में खर्च की जानी है, इस पर चर्चा की गई। साथ ही बेमेतरा पोट्ठ लइका अभियान के.संबंध में चर्चा हुआ  यह बेमेतरा अनुविभाग का पोषण परामर्श अभियान है। इस में सामाजिक कार्यक्रम करवा सकतें हैं।वे इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों को पोषण परामर्श दे सकते है, नुक्कड़ नाटक करवा सकते हैं, फ़्लायर्स बाँट सकते है और इसमें प्रशासन की मदद भी के सकतें हैं। राजीव युवा मितान के युवा लोग सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में भी सहयोग कर रहें हैं जिसकी उनको बधाई दी गई।