सचिवों की मांग पूरी ना होने पर आम आदमी पार्टी के नेता चंद्रिका सिंह समर्थन में करेगें भूख हड़ताल - शुभम् सिंह

सचिवों की मांग पूरी ना होने पर आम आदमी पार्टी के नेता चंद्रिका सिंह समर्थन में करेगें भूख हड़ताल - शुभम् सिंह
सचिवों की मांग पूरी ना होने पर आम आदमी पार्टी के नेता चंद्रिका सिंह समर्थन में करेगें भूख हड़ताल - शुभम् सिंह

सचिवों की मांग पूरी ना होने पर आम आदमी पार्टी के नेता चंद्रिका सिंह समर्थन में करेगें भूख हड़ताल - शुभम् सिंह

जगदलपुर।  प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आम आदमी पार्टी के नेता शुभम सिंह ने मीडिया को यह जानकारी दी कि, प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के संस्थापक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम् मौजूदा आप नेता चंद्रिका सिंह ने बताया कि पंचायत सचिवों के 16 मार्च 2023 से चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन को लेकर सरकार कहीं से गंभीर नहीं होना वार्ता के लिए नहीं बुलाया जाना मांगों के प्रति चर्चा नहीं किया जाना यह सरकार की हठधर्मिता को दर्शाता है अगर सरकार इस तरह से हठधर्मी रही तो देश प्रदेश की जनता का क्या होगा।

कर्मचारी जगत तो निश्चित तौर पर परेशान है आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है क्योंकि जो सचिव है वह सीधा सीधा ग्रामीण अंचलों में जनता से सीधा और संपर्क में रहते हैं और जन सेवा गांव ग्रामीण स्तर पर ही सुचारु रुप से जनसेवा देने वाले हमारे सचिव की पीड़ा को देखा जाए और गंभीरता से लिया जाए मांग निश्चित तौर पर जायज है और इस जायज मांग को पूरा करें। सरकार की हठधर्मिता बाल हठ की श्रेणी में आता है और बाल हट किसी भी स्थिति में अच्छा नहीं है सरकार चला रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।

जनता की हो रही परेशानियों से जनता को मुक्ति दिलाएं और निश्चित तौर पर यदि आप समय से मांग पूरा नहीं करते हैं तो इससे जो जनजीवन प्रभावित हुआ है। और शनै शनै उसको संभालने पर भी समय लगता है और आपसे यही मेरा निवेदन होगा ।

सचिवों की बार-बार की मांग एक ही एवम् 1 सूत्रीय मांग है सरकार इस मांग को पूरा करें और किसी भी प्रकार से इसमें कोताही ना बरता जाय, हठधर्मिता से बात नहीं बनती है सरकार के हित में ही कर्मचारी जगत का हित हैं। यदि आंदोलन उग्र रूप लेता है भूख हड़ताल की स्तिथि निर्मित होती है तो सचिवों के जायज मांगो के समर्थन में आप नेता चंद्रिका सिंह भी भूख हड़ताल में बैठेंगे।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी जगदलपुर के नेता श्री शिवा स्वर्णकार, शायमलाल सोनी गुड्डी बघेल व अन्य कार्यकर्त्तागण मौजूद थे।