10 सितंबर दिन शुक्रवार को प्रतिमा स्थापना के साथ गणपति महोत्सव शुरू।




कुंवरपुर//सितेश सिरदार ✍️
गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुक्रवार से गणेश महोत्सव का शुभारंभ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ हुआ। भक्तों में भगवान गणपति के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने मुहूर्त में गणपति भगवान की प्रतिमा स्थापित की। चहुंओर गणपति बप्पा मोरया, गौरा नंदन, भगवान गणेश आदि के जयकारों, घंटे-घड़ियाल से वातावरण गुंजायमान हो गया। विघ्नविनायक, रिद्धि-सिद्धि के दाता गणपति बप्पा मोरया महोत्सव की धूम है, चारों तरफ एक ही जयकारा गूंज रहा है। हर गली-मोहल्ले में सार्वजनिक स्थलों और लोगों के घरों में भी गणपति जी विराजमान हैं जिनकी सुबह शाम प्रतिदिन पूजा-अर्चना के दौर चल रहा है। मंदिरों के प्रांगण में रंग-बिरंगी रोशनी सहित आकर्षक सजावट की गई। स्थापना के अवसर पर भक्तों ने आरती में भाग लेकर सुख शांति और खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर ग्राम कुंवरपुर के अग्रवाल परिवार की ओर से शिव मंदिर प्रांगण चबूतरा में गणेश जी विराजमान किए गए एवं अग्रवाल परिवार की ओर से 11 सितंबर दिन शनिवार को ठाकुर श्याम जी की झांकी लाए गए तथा कई भक्ति कलाकारों को बुलाकर भक्ति गवाए गए एवं कई भक्तगण भक्ति में लीन हुए जिसमें संजय अग्रवाल,योगेश अग्रवाल,पीयूष अग्रवाल, विपिन अग्रवाल,सितेशराम, आलम साय, सिया राम, कैलाश चौधरी, सहित कुंवरपुर लखनपुर के अनेक भक्त मौजूद रहे।