CG:निधि महिला स्व सहायता समूह धरमपुरा के अध्यक्ष,सचिव की मनमानी का शिकायत कलेक्टर के पास हुआ

CG:निधि महिला स्व सहायता समूह धरमपुरा के अध्यक्ष,सचिव की मनमानी का शिकायत कलेक्टर के पास हुआ

नवागढ़ परियोजना के अंतर्गत झाल सेक्टर ग्राम धरमपुरा का मामला 
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा(नवागढ़): जहाँ ग्रामीणों ने की कलेक्टर से की रेडी टू ईट का आबंटन रद्द करने की मांग निधि महिला स्वयं सहायता समूह धरमपुरा के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के द्वारा पोषण आहार की पर्याप्त मात्रा वितरण नही करने तथा पोषण आहार में कम मात्रा में सामग्री मिलाने के संबंध में शिकायत बेमेतरा कलेक्टर व जिला महिला बाल विकास के पास ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किये गए 

बता दे की ग्राम धरमपुरा निधि महिला स्व सहायता समूह को परियोजना नवागढ़ के अन्तगर्त झाल सेक्टर  के आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट फ़ूड पोषक आहार वितरण करने हेतु दिनांक 06.09.21 को जिला कार्यक्रम अधिकारी बेमेतरा के द्वारा आदेशित करने पर कार्य कर रहा है उक्त समूह के अध्यक्ष सचिव व समूह के अन्य सदस्यों के द्वारा रेडी टू ईट फ़ूड निर्माण कार्य करते समय जो शासन के दिशा निर्देश के अंतर्गत सामग्री का निश्चित अनुपात में मिश्रित करना है उसके अनुसार से मिश्रण ना कर अपने हिसाब से मिश्रण कर निर्माण किया जाता है जिससे बच्चों को पर्याप्त मात्रा में संपूर्ण पोषक आहार की प्राप्ति नही होती है इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है 

यह कि इसी प्रकार शासन के द्वारा दिये गए दिशा निर्देश के अनुरूप जितनी मात्रा में रेडी टू ईट पोषक आहार विभिन्न आंगनबाड़ी में जितना पैकेट वितरण करना है उतना पैकेट वितरण नही किया जा रहा है तथा दबावपूर्वक आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं के द्वारा हस्ताक्षर करवाया जा रहा है जिससे बच्चों को समुचित मात्रा में पोषक आहार की प्राप्ति नही हो पा रही है इस प्रकार दबावपूर्वक समूह के सदस्यों के द्वारा कार्य किया जा रहा है जो कि अनुचित है जिसकी जांच किया जाकर उक्त समूह के सदस्यों के ऊपर उचित कार्यवाही किये जाने योग्य है बच्चों के  भविष्य को ध्यान में रखते हुए निधि महिला स्व सहायता समूह धरमपुरा के द्वारा किये जा रहे उक्त कार्यों की जांच किया जाकर उसके विरुद्ध उचित कार्यवाही करें
===
कलेक्टर से की रेडी टू ईट का आबंटन रद्द करने की मांग नवागढ़ ग्राम धरमपुरा में संचालित निधि महिला स्व सहायता समूह की ग्रामीणों ने आबंटन निरस्त करने के लिए कलेक्टर को आवेदन सौपा हैं जिला कार्यालय पहुंचकर सदस्यों ने समिति के नाम पर कर्ज लेने की भी शिकायत किया है 
बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के झाल सेक्टर ग्राम धरमपुरा में संचालित निधि महिला स्व सहायता समूह के गांव के कुछ लोग लिखित शिकायत आवेदन कलेक्टर को सौपा है जिसमे समूह के अध्यक्ष व सचिव के द्वारा मनमानी करने व किसी प्रकार की जानकारी नही देने की बात कहते हुए ग्रामीणों ने शिकायत किया है उन्होंने कहा कि हमारी संस्था व समूह के द्वारा कर्ज लिया गया था जिसकी जानकारी उनको महिला बाल विकास के द्वारा नोटिस मिलने पर हुई है जहाँ रेडी टू ईट का आय व्यय का हिसाब नही दिया गया पुर्व में भी इस समूह के कई शिकायतें निम्न लेख है

शिकायत करने वालों में जगेश्वर, मोहन पटेल,राजेश झाल ,मनी दिलीप कुमार,रोहित ईश्वर एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा किया गया
=====
इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी बी डी पटेल से संपर्क करना चाहे तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया विगत दिनों और समाचार के संबंध में फोन किया गया था लेकिन इनके द्वारा फोन ही नहीं उठाया जाता अपने आप को कलेक्टर से बड़े अधिकारी समझ  रहे हैं जो एक फोन भी उठाना नही समझते