DHAMTARI : कलेक्टर ने जिला स्वीप कोर कमेटी की बैठक लेकर अधिकारियों को ऑनलाइन पंजीयन करने के दिए निर्देश...




छत्तीसगढ़ धमतरी 02 मार्च 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा ने आज दोपहर को जिला स्वीप कोर कमेटी की बैठक लेकर अधिकारियों को ‘नेशनल वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट‘ के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं का प्रचार-प्रसार करने एवं ऑनलाइन पंजीयन करने के निर्देश दिए। आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तावित ‘मेरा वोट मेरा भविष्य- एक वोट की शक्ति‘ शीर्षक पर आधारित नेशनल वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी।
स्वीप के नोडल अधिकारी श्री शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त प्रतियोगिता 25 जनवरी से 15 मार्च 2022 तक पांच श्रेणियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, गीत गायन, पोस्टर डिजाइन तथा नारा लेखन (स्लोगन) प्रतियोगिता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा लगभग 100 लोगों के द्वारा पंजीयन किया जा चुका है। कलेक्टर ने बैठक में इसका उद्देश्य सभी आयु समूहों के लिए सुलभ एवं क्राउडसोर्सिंग के माध्यम से लोकतंत्र में हर एक वोट के महत्व के विषय पर तैयार किए गए विचारों और सामग्री का संकलन करना है, जिससे मताधिकार की मौलिकता और संविधान में निहित शक्ति के प्रति आम लोगों में जागरूकता लाई जा सके, जिससे सशक्त लोकतंत्र का निर्माण हो। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आयोग की लिंक https://voterawarenesscontest.in/login अथवा[email protected] पर जाकर आगामी 15 मार्च से पहले अपना पंजीयन करें, साथ ही अपने मातहत अधिकारियों-कर्मचारियों का भी पंजीयन कराकर विविध प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती प्रियंका महोबिया, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।