सड़क विकास का पैमाना, करोड़ों की लागत से बनेंगे महत्वपूर्ण सड़क - रेखचंद जैन

सड़क विकास का पैमाना, करोड़ों की लागत से बनेंगे महत्वपूर्ण सड़क - रेखचंद जैन
सड़क विकास का पैमाना, करोड़ों की लागत से बनेंगे महत्वपूर्ण सड़क - रेखचंद जैन

सड़क विकास का पैमाना, करोड़ों की लागत से बनेंगे महत्वपूर्ण सड़क - रेखचंद जैन

जगदलपुर : विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत माड़पाल ,सरगीपाल ,डोगाम एवं अलनार में 9 करोड़ 53 लाख 01 हजार रुपए की लागत से बनने वाले सड़क नवीनीकरण कार्य एवं नल-जल योजनाओं का भूमि-पूजन किया।

जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उनमें एन एच 43 आर डी 298 की भी से माहरापारा भेजापदर तक सड़क नवीनीकरण कार्य लागत 6 करोड़ 90 लाख 26 हजार रुपए ,ग्राम पंचायत सरगीपाल में मुख्य मार्ग सरगीपाल से आवास प्लाट सरगीपाल तक सड़क नवीनीकरण कार्य लागत 95.03 लाख एवं डोगाम में 86.80 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल-जल योजना के तहत 4800 मीटर पाइप लाइन बिछा कर 240 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, ग्राम पंचायत अलनार में 80.92 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नल-जल योजना के तहत 3317 मीटर पाइप लाइन बिछा कर 254 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप हर क्षेत्र का समेकित विकास किया जा रहा है गांव गांव में सड़क निर्माण पेयजल आपूर्ति के लिए नल-जल योजना बनाई गई है पूर्ववर्ती सरकार में जहां केवल शहरी क्षेत्रों का विकास होता था आज शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्र का समेकित विकास किया जा रहा है उन्होंने कहा की सड़क विकास का पैमाना होता है और हमारी सरकार में सड़कों का ना केवल जाल बिछाया गया है वरन पूरानी सड़कों का नवनिर्माण भी किया जा रहा है।

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ पार्षद राजेश राय वरिष्ठ नेता गौरनाथ नाग, परमजीत सिंह जशवाल,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश झा , महामंत्री विजय सिंह , सरपंच माड़पाल श्रीमती मंदना नाग, सरपंच, धुरगुडा श्रीमती दुर्गा उद्दे , सरपंच उपनपाल कामिनी नागेश, सरपंच भेजापदर बुधसन नाग, सरपंच नगरनार लैखन बघेल, राजेश कश्यप, सरपंच सरगीपाल चंपा कश्यप,उप सरपंच डोगाम अमानू नेताम ,हरिराम नेताम ,अलनार सरपंच राजेन्द्र कुमार बघेल,उप सरपंच बंशीधर बघेल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।