एफआईआर:बेमेतरा वार्ड नंबर 18 पार्षद के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में हुआ एफआईआर दर्ज

एफआईआर:बेमेतरा वार्ड नंबर 18  पार्षद के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में हुआ एफआईआर दर्ज

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: बेमेतरा नगर पालिका वार्ड नंबर 18 के भाजपा समर्थित पार्षद घनश्याम ताम्रकार के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था जहाँ बेमेतरा निजी हास्पीटल के बाद स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया था जो 29 जुलाई को पीडित पार्षद धनश्याम  ताम्रकार के लडके द्वारा 

बेमेतरा सिटी कोतवाली पहुंच कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है 
जानकारी के अनुसार हमलावर करीब 3 से 4 लोग थे और नकाब पहने थे 

*आरोपी अज्ञात व्यक्ति खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत आपराध पंजीबध्द किया गया*


पार्षद के लडके द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा एफआईआर दर्ज कराया गया है जांच जारी कर दिया गया हैं 
   राजेश मिश्रा प्रभारी
बेमेतरा सिटी कोतवाली