माता गुड़ी हमारी आस्था का केंद्र, इन्हें संवारने के लिए धन की कोई कमी नहीं - रेखचंद जैन




माता गुड़ी हमारी आस्था का केंद्र, इन्हें संवारने के लिए धन की कोई कमी नहीं - रेखचंद जैन
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में 6 माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि-पूजन किया
30 लाख रुपए की लागत से होगा माता गुड़ियों का जीर्णोद्धार
जगदलपुर। जिन माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार कार्य का भूमि-पूजन किया गया उनमें ग्राम पंचायत हल्बा कचोरा के मंगडू कचोरा में गंगादेई माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य लागत 5 लाख रुपए,शासनकचोरा में देवगुडी जीर्णोद्धार कार्य लागत 5 लाख रुपए ग्राम पंचायत गरावंड कला में परदेशिन माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य लागत 5 लाख रुपए,कोटगुडीन माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य लागत 5 लाख रुपए एवं बाबू सेमरिया देवगुडी जीर्णोद्धार कार्य लागत 5 लाख रुपए ग्राम पंचायत तुरेनार में हिंगलाजिन माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य लागत 5 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है इस हेतु धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी माता गुड़ी एवं देव गुड़ी हमारी आस्था का केंद्र हम हर सुख-दुख में हम माता गुड़ी में पूजा करते हैं उन्होंने कहा की विगत 15 वर्षों में पूर्ववर्ती सरकार ने हमारी आस्था के केंद्र के लिए कुछ नहीं किया पर हमारी सरकार बनते ही माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार के प्रयास आरंभ किए गए जिसके परिणामस्वरूप आज बहुत से गुड़ियों का जीर्णोद्धार हो चुका है तथा अन्य का निर्माण कार्य आरंभ है जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में ही लगभग सवा सौ से अधिक माता गुड़ियों के जीर्णोद्धार के लिए राशि आबंटित की गई है।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, सरपंच हल्बा कचोरा प्रकाश कश्यप, सरपंच गरावंड कला सुमित्रा कश्यप सरपंच तुरेनार संपत कश्यप पूर्व जनपद सदस्य वेंकट राव, वरिष्ठ नेता हेमंत देवांगन, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, महामंत्री हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,चैतुराम जिराम,लौंगसिंह जिराम, पूर्व सरपंच दयमति लेम्पस अध्यक्ष विधाधर जिराम,बलराम गोयल,परसुराम,रमेश पात्रो, बबिता बघेल प्रकाश कश्यप समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।