आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कल रायपुर के शहीद स्मारक भवन में सपन्न...

आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कल रायपुर के शहीद स्मारक भवन में सपन्न...
आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कल रायपुर के शहीद स्मारक भवन में सपन्न...

आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कल रायपुर के शहीद स्मारक भवन में सपन्न

बस्तर लोकसभा से सभी जिलों के पदाधिकारियों की शपथग्रहण समारोह में रही उपस्थिति

राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई शपथ,लोकसभा सचिव तरुणा साबे ने दी जानकारी


जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में पार्टी के पुर्नगठन को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने 24 अप्रैल को प्रदेश की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। नई कार्यकारिणी में लगभग 900 नवनियुक्त पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई है। आम आदमी पार्टी के लोकसभा सचिव तरुणा साबे ने बताया कि 29 अप्रैल, शनिवार को आम आदमी पार्टी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी नवनियुक्त पदाधिकारी शपथ ग्रहण किया। 

तरुणा ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शहीद स्मारक भवन, कॉफी हाउस के सामने जयस्तंभ चौक, रायपुर में किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक शामिल रहे। इनके अलावा प्रदेश प्रभारी संजीव झा समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। समारोह में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को डॉ. संदीप पाठक शपथ दिलाई।

आगे तरुणा ने बताया कि डॉ. संदीप पाठक शपथ ग्रहण समारोह में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संकल्प दिलाई और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया। साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए संकल्प के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो गईं हैं। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर बस्तर लोकसभा के सभी पदाधिकारियों में जोश बहुत था।पिछले टास्क महा सदस्यता के पूर्ण होने पर सबको बधाई के साथ समीक्षा की गई और टॉप टेन विधानसभा और टॉप ट्वेंटी लीडर्स का हौसला बढ़ाया गया।पूरे 90 विधानसभा में महासद्स्यता अभियान में बस्तर लोकसभा से जगदलपुर विधानसभा को दसवां स्थान प्राप्त हुआ वन्ही जगदलपुर ब्लॉक अध्यक्ष शुभम सिंह को पूरे छत्तीसगढ़ में दसवां स्थान प्राप्त हुआ।जिसकी बधाई सभी लोकसभा के पदाधिकारियों ने दी। 

शपथग्रहण समारोह में बस्तर लोकसभा से अध्यक्ष समीर खान,सचिव तरुणा साबे बेदरकर समेत,दंतेवाड़ा ज़िला सचिव जयनारायण बस्तरिया,जिलाध्यक्ष बल्लू भवानी,बिजापुर जिला सचिव सतीश मण्डावी,जिलाध्यक्ष अनिल दुर्गम, नारायणपुर जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाग,राजू सलाम,जुगल किशोर बोध ,जगदलपुर से ब्लॉक अध्यक्ष शुभम सिंह,ईश्वर कश्यप,ख़िरपति भारती, चन्द्रिका सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।