CG आदमखोर तेंदुआ हमला : लोगों व ग्रामीणों के आक्रोश और चक्काजाम के बाद वन पिंजरा भी लगाया..विभाग ने देर रात और तड़के सुबह लगाया 2 पिंजरा...एसडीओ बोले गरियाबंद और महासमुंद से लाया जा रहा दो और लगाया जाएगा... पढ़िए पूरी खबर..!

CG आदमखोर तेंदुआ हमला : लोगों व ग्रामीणों के आक्रोश और चक्काजाम के बाद वन पिंजरा भी लगाया..विभाग ने देर रात और तड़के सुबह लगाया 2 पिंजरा...एसडीओ बोले गरियाबंद और महासमुंद से लाया जा रहा दो और लगाया जाएगा... पढ़िए पूरी खबर..!

छत्तीसगढ़ धमतरी....लोगों के आक्रोश और चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन के बाद हरकत में आये वन विभाग ने आखिरकार तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा ही दिया..... बताया जा रहा है कि एक पिंजरा देर रात सोनामागर में और दूसरा पिंजरा सिहावा के गणेश घाट में तड़के सुबह 5 बजे लगाया गया है... वहीँ अभी दो और पिंजरा लगाया जाएगा एक शीतला मंदिर के पास और मुकुंदपुर पहाड़ी पर.....

. बता दे कि बीते कल को देर शाम उड़ीसा से परिवार के साथ श्रृंगीऋषि आये 6 वर्षीय बच्चे पर तेंदुआ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया... जिसके बाद स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश देखा गया... जिन्होंने सिहावा बस स्टैंड में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन भी किये... वहीँ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी नाराजगी देखा गया.. बता दे कि इसी इलाके में तेंदुए के हमले में अब तक तीन मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है... और लगातार क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी देखा जा रहा है...वहीँ इस मामले में एसडीओ हरीश पांडे ने बताया कि सोनामागर और गणेशघाट में पिंजरा लगा दिया गया है ... शीलता मंदिर और मुकुंदपुर में भी पिंजरा लगाया जाएगा जिसे गरियाबंद और महासमुंद से लाया जा रहा है... वन विभाग लगातार लोगों को आगाह कर रही है...