CG TI सस्पेंड BIG NEWS: थाना प्रभारी रहते जबरन शारीरिक संबंध बनाने के मामले पर एसपी की कार्रवाई,जाने पूरा मामला….

Inspector arrested in Durg अमलेश्वर थाना में प्रभारी रह चुके निरीक्षक राजेन्द्र यादव को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. दुर्ग एसपी ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया है.Durg

CG TI सस्पेंड BIG NEWS: थाना प्रभारी रहते जबरन शारीरिक संबंध बनाने के मामले पर एसपी की कार्रवाई,जाने पूरा मामला….
CG TI सस्पेंड BIG NEWS: थाना प्रभारी रहते जबरन शारीरिक संबंध बनाने के मामले पर एसपी की कार्रवाई,जाने पूरा मामला….

Inspector arrested in Durg 

नया भारत डेस्क : पुलिस अधीक्षक दुर्ग के समक्ष अमलेस्वर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला के द्वारा तत्कालीन थाना प्रभारी अमलेस्वर राजेंद्र यादव के विरुद्ध दुस्कर्म की शिकायत की थी l प्रथम दृष्टया प्रकरण महिला सम्बन्धी गम्भीर प्रकृति का होने से थाना अमलेस्वर निरीक्षक  राजेंद्र यादव के विरुद्ध थाना अमलेस्वर में धारा ३७६ भा द वी के तहत  अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गयाl पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए  l आरोपी राजेंद्र यादव को तत्काल गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया है l निरीक्षक राजेंद्र यादव वर्तमान में DSB प्रभारी दुर्ग था जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित किया गया है l

पीड़ित महिला ने IG से की शिकायत: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुऐ बताया कि निरीक्षक राजेंद्र यादव जब नवंबर 2022 में दुर्ग के अम्लेश्वर थाने में पदस्थ था, तब उसका संपर्क थाने के पीछे रहने वाली एक तलाकशुदा महिला से हुआ. टीआई की पत्नी कैंसर से पीड़ित थी. इस दौरान उसने तलाकशुदा महिला को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और दुष्कर्म किया. उसके बाद महिला को डरा धमकाकर और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार अवैध संबंध बनाया. इस दौरान उसने मारपीट भी की.पीड़ित महिला ने इसकी लिखित शिकायत आईजी आनंद छाबड़ा से की. जांच के बाद आरोपी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की गई.

 

निलंबित निरीक्षक के खिलाफ इससे पहले भी दुर्व्यवहार और स्टाफ से गाली गलौज की शिकायत आ चुकी है लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. लेकिन इस बार दुष्कर्म के मामले में आरोपी इंस्पेक्टर को ना सिर्फ जेल जाना पड़ा बल्कि पद से भी निलंबित कर दिया गया.