धरसींवा टीआई राजेन्द्र दीवान ने की वाइक से पेट्रोलिंग अपराधियो पर कसेंगे नकेल

धरसींवा टीआई राजेन्द्र दीवान ने की वाइक से पेट्रोलिंग
अपराधियो पर कसेंगे नकेल
धरसींवा टीआई राजेन्द्र दीवान ने की वाइक से पेट्रोलिंग अपराधियो पर कसेंगे नकेल

 धरसीवाँ

  शनिवार को धरसींवा टीआई राजेन्द्र दीवान स्वयं स्टाफ के साथ वाइक से पेट्रोलिंग पर निकले ओर करीब आधा दर्जन गांवों में पेट्रोलिंग कर अड्डेबाजी करने वालों को हिदायत दी।

    अपने पुलिस स्टाफ के साथ टीआई राजेन्द्र दीवान सर्वप्रथम मुख्यालय धरसींवा इसके बाद कूँरा चरोदा आदि गांवों में पहुचे जहां संदिग्ध लोगों से पूंछताछ कर उन्हें सख्त चेतावनी दी और संदिग्धों को कैमरे में कैद किया

  टीआई राजेन्द्र दीवान ने कहा कि देशभक्ति जनसेवा में समर्पित पुलिस का उद्देश्य है कि क्षेत्र में शांति सद्भाव बना रहे और अपराधियों पर नकेल रहे ताकि कहीं कोई अपराध न हों और क्षेत्र के लोग चैन सुकून से रहें।

   वाइक से पेट्रोलिंग पर निकलने वाले संभवत राजेन्द्र दीवान पहले टीआई हैं यदि इसी तरह बीच बीच मे वह वाइक से ही पेट्रोलिंग पर निकलते रहेंगे तो अपराधियो में हमेशा पुलिस का ख़ौफ़ बना रहेगा