CG-इंजीनियर गिरफ्तार: बीटेक डिग्री धारी इंजीनियर इंस्टाग्राम हैक करके बना ब्लैकमेलर…लड़की से बोला- प्राइवेट तस्वीरें कर दूंगा वायरल…फिर जो हुआ….दिल्ली से गिरफ्तार…

रायपुर की पुलिस ने एक बीटेक इंजीनियर को पकड़ा है। ये सोशल मीडिया के जरिए लोगों के अकाउंट से छेड़छाड़ कर प्राइवेट तस्वीरों को न्यूड फोटो बनाकर ब्लैकमेल किया करता था CG-engineer arrested: B.Tech degree engineer became blackmailer by hacking Instagram

CG-इंजीनियर गिरफ्तार: बीटेक डिग्री धारी इंजीनियर इंस्टाग्राम हैक करके बना ब्लैकमेलर…लड़की से बोला- प्राइवेट तस्वीरें कर दूंगा वायरल…फिर जो हुआ….दिल्ली से गिरफ्तार…
CG-इंजीनियर गिरफ्तार: बीटेक डिग्री धारी इंजीनियर इंस्टाग्राम हैक करके बना ब्लैकमेलर…लड़की से बोला- प्राइवेट तस्वीरें कर दूंगा वायरल…फिर जो हुआ….दिल्ली से गिरफ्तार…

CG-engineer arrested: B.Tech degree engineer became blackmailer by hacking Instagram

नया भारत डेस्क : रायपुर की पुलिस ने एक बीटेक इंजीनियर को पकड़ा है। ये सोशल मीडिया के जरिए लोगों के अकाउंट से छेड़छाड़ कर प्राइवेट तस्वीरों को न्यूड फोटो बनाकर ब्लैकमेल किया करता था। इसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। युवक का नाम सीताराम कपरदार है। इसने रायपुर के गंज इलाके के एक कपल को ब्लैकमेल किया था।

 

जानकारी के मुताबिक एक युवक और उसकी गर्लफ्रैंड को आरोपी ने तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी ने इनकी इंस्टाग्राप की ID हैक कर ली थी। एकाउंट हेक कर उसी एकाउंट से प्राइवेट फोटो से छेड़छाड़ कर उन्हें न्यूड पिक्चर्स बनाकर वायरल करने की बात पर पैसे मांगने लगा।

सीताराम से फोन पर भी धमकियां देकर रुपए मांगे थे। पुलिस की टीम ने नंबर्स के जरिए उसे ट्रेस किया। पता चला कि सीताराम झारखंड का रहने वाला है, और इस वक्त दिल्ली में छिपा है। 4 पुलिसकर्मियों की टीम को दिल्ली रवाना किया गया। आरोपी के इस्तेमाल किए मोबाइल नंबर, इंस्टाग्राम आई डी. के नाम, पते सब फर्जी थे। डिजिटली टीम उसे ट्रेस करती रही आखिरकार वो पकड़ा गया।

विवरण - प्रार्थी ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पुत्र को दिनांक 16.09.2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया एप ईंस्टाग्राम पर एकाउंट हेक कर उसी एकाउंट से निजी फोटो को वायरल करने की धमकी देते हुए पैसे की मांग की जा रही थी। प्रार्थी के पुत्र तथा उसकी महिला मित्र की फोटो को मोडिफाई कर उसके एकाउंट से जुड़े लोगो को भेज कर वायरल करने की धमकी देते हुए क्यू.आर. कोड एवं लिंक के माध्यम से पैसे की मांग की जा रही थी एवं पैसे नहीं देने पर अज्ञात आरोपी द्वारा लगातार बदनाम करने की धमकी दी जा रही थी। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 291/22 धारा 384, 507 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

    उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना प्रभारी गंज को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी के पुत्र तथा उसकी महिला मित्र से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

 

ईंस्टाग्राम एप के जिस आई.डी. व मैसेज तथा मोबाईल नंबरों के माध्यम से बातचीत हुई थी उक्त आई.डी. एवं मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपी द्वारा पैंसे की मांग करने हेतु भेजे गये खाते, क्यू.आर. कोड एवं लिंक जिनमें प्रार्थी के पुत्र द्वारा पैसे जमा किये गये थे के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई। आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण व बैंक खातों के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आरोपी की लोकेशन चिन्ह्ांकित करने में सफलता प्राप्त हुई। प्राप्त लोकेशन के आधार पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की 04 सदस्यीय टीम को दिल्ली रवाना किया गया। दिल्ली में पड़ताल प्रारंभ करने पर यह सुनिश्चित हुआ कि आरोपी द्वारा बहुत ही सर्तकता से अपनी पहचान को छिपाते हुये इस तरह की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। आरोपी द्वारा उपयोग किये गये मोबाईल नंबर व ईंस्टाग्राम आई डी. के नाम व पते फर्जी थे। दिल्ली में कैम्प कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी के दिल्ली के न्यू फैण्ड्स लाइब्रेरी के पास लाडोसराय में होने के अहम सुराग प्राप्त हुआ।

 

जिस पर टीम ने तत्काल बिना समय गंवाये आरोपी सीताराम कपरदार निवासी झारखण्ड को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम देते हुए पैसे की मांग करना स्वीकार किया गया। आरोपी ने बताया की वह वर्ष 2018 मंे सिंदरी झारखण्ड से बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग से पास आउट होकर बोकारो स्टील प्लाॅट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था। इस दौरान आरोपी ने आईसीआईसीआई बैंक में रिकवरी एजेण्ट का काम किया तथा पिछले 04 माह से महादेव एप के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खेलना शुरू किया था । इसी दौरान यू-ट्यूब से इंस्टाग्राम आईडी हैक करना सीखकर लोगों के इस्टाग्राम को हैक कर ब्लैकमेल कर क्यूआर कोड भेजकर पैसे की मांग करने लगा तथा उक्त पैसे से महादेव एप मे आॅनलाईन सट्टा की आईडी से क्वाईन लेकर सट्टा खेलता था। आरोपी के मोबाईल से महत्वपूर्ण जानकारियों मिली है, आरोपी द्वारा लिंक के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से ब्लैकमेल कर पैसे लिये जाने की जनकारी प्राप्त हुई है, जिस संबंध में पीड़ितों से जानकारी प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है।

 आरोपी के कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी -.    सीताराम कपरदार पिता श्रीलाल बहादुर कपरदार उम्र 25 साल निवासी बालीडीह गायत्री मंदिर के सामने, थाना बालीडीह जिला बोकारो झारखण्ड।

    *कार्यवाही में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक गिरीश तिवारी, निरीक्षक गौरव तिवारी, निरीक्षक आशीष यादव थाना प्रभारी गंज, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, गुरूदयाल सिंह, आर. प्रमोद बेहरा, राकेश पाण्डेय, संतोष सिन्हा, आर. टेकसिंह, म.आर. बबीता देवांगन, बसंती मौर्य एवं थाना गंज से उनि रतन सिंह नेताम एवं प्र.आर. प्रेम कुमार वर्मा की रही महत्वपूर्ण भूमिंका।*