CG - नशे में दूसरी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला: पहली पत्नी और सगे भाई को पहले ही उतार चुका था मौत के घाट....
Drunk husband beats second wife to death, He had already killed his first wife and his own brother




Crime News
सरगुजा। पत्नी की हत्या के मामले मे फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आपसी वाद विवाद होने पर आरोपी द्वारा आवेश में आकर अपनी पत्नी कों हाथ मुक्का एवं डंडा से गंभीर चोट कारित कर हत्या की गई थी। आरोपी पूर्व में अपने भाई एवं पहली पत्नी की हत्या के मामले में जेल जा चुका हैं।
सुनीता माझवार कों आनंद मझवार अपनी पसंद से पत्नी बनाकर ग्राम पुटा में रखा था। दोनों साथ में निवास करते थे। सुनीता और दामाद आनंद माझवार बस्ती तरफ जाकर शराब का सेवन किये थे। देर शाम आनंद माझवार अपनी पत्नी सुनीता कों लड़ाई झगड़ा करते हुए मारपीट करते हुए घर ले गया। दूसरे दिन सुबह सुनीता मझवार मृत हालत में पड़ी हुई मिली। आनंद अपनी पत्नी सुनीता के साथ मारपीट कर हत्या की घटना कारित किया की सूचक की रिपोर्ट पर मामले में थाना दरिमा में मर्ग क्रमांक 72/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर जांच में लिया गया।
दौरान मर्ग जांच पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कर मृतिका के परिजनों के बयान दर्ज किये गए। मामले का आरोपी घटना दिनांक के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था। पता तलाश लगातार पुलिस टीम द्वारा किया जा रहा था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपना नाम आनंद मझवार उम्र 40 वर्ष साकिन पुटा थाना दरिमा का होना बताया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी की पत्नी मृतिका सुनीता बस्ती तरफ गई थी, जिसे घर आने की बात बोलने पर मृतिका से लड़ाई झगड़ा होने पर मारपीट करते हुए घर लाया था। बाद में पुनः मृतिका सुनीता एवं आरोपी का जल्दी घर आने की बात कों लेकर वाद विवाद होने पर आरोपी आनंद द्वारा हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट कर गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त किया गया हैं।
आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 115/24 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं। आरोपी पूर्व में भी अपने भाई एवं पहली पत्नी की हत्या के मामले में जेल जा चुका हैं, सजा काटने के पश्चात पुनः आरोपी द्वारा हत्या की घटना कारित की गई हैं।