थाना स0लोहारा की त्वरित व संवदेनशील कार्यवाही छेडछाड के आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर अपराध कायमी के चंद घंटो के अंदर आरोपी गिरफतार




कवर्धा/ थाना सहसपुर लोहारा, दिनांक 11/03/22 प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश की दिनांक 23/02/22 के रात्रि 8/00 बजे बाडी गई थी तो गांव का शिशुपाल बेईज्जती करने के नियत से हाथ बांह पकड रहा था चिल्लाने पर छोड़ कर भाग गया कि प्रार्थीया की रिर्पोट पर थ अपराध क्रमांक 86/22 धारा 354 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारीयो से मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपी के गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आरोपी शिशुपाल पिता लोभावन सतनामी उम्र 32 साल साकिन नरोधी थाना स.लोहारा को त्वरित कार्यवाही कर गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।