CG- छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या: पिता बस गए वृंदावन में... छोटे भाई ने काटा बड़े भाई का सिर... कुल्हाड़ी से किए कई वार... फिर जो हुआ....

Chhattisgarh Crime News, younger brother killed elder brother, murder accused arrested ️जांजगीर-चांपा। ️जमीन संबंधी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी।️ बड़े भाई की हत्या करने वाला आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार किया गया है।️ आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। थाना जांजगीर अंतर्गत ग्राम पिसौद का मामला है। भाइयों के विवाद से परेशान पिता वृंदावन में बस गए। 53 साल के अधेड़ ने बड़े भाई का सिर काट डाला। दो भाईयों के मध्य संपत्ति विवाद के कारण एक भाई की हत्या होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना जांजगीर पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा की मृतक दिलेराम साहू का शव पड़ा हुआ था।

CG- छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या: पिता बस गए वृंदावन में... छोटे भाई ने काटा बड़े भाई का सिर... कुल्हाड़ी से किए कई वार... फिर जो हुआ....
CG- छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या: पिता बस गए वृंदावन में... छोटे भाई ने काटा बड़े भाई का सिर... कुल्हाड़ी से किए कई वार... फिर जो हुआ....

Chhattisgarh Crime News, younger brother killed elder brother, murder accused arrested

 

️जांजगीर-चांपा। ️जमीन संबंधी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी।️ बड़े भाई की हत्या करने वाला आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार किया गया है।️ आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। थाना जांजगीर अंतर्गत ग्राम पिसौद का मामला है। भाइयों के विवाद से परेशान पिता वृंदावन में बस गए। 53 साल के अधेड़ ने बड़े भाई का सिर काट डाला। दो भाईयों के मध्य संपत्ति विवाद के कारण एक भाई की हत्या होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना जांजगीर पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा की मृतक दिलेराम साहू का शव पड़ा हुआ था।

 

शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 436/22 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक दिलेराम साहू एवं उसका छोटा भाई दिलहरण साहू के मध्य कई वर्षो से संपत्ति संबंधी विवाद चला आ रहा था। घटना दिनांक को मृतक दिलेराम साहू सुबह अपने बाड़ी के शौचालय में बरसात का पानी न जाये उसकी ब्यवस्था बना रहा था। 

 

 

जिस पर आरोपी दिलहरण साहू ने आपत्ति व्यक्त करते हुए मना किया जिससे दोनों भाईयों के मध्य आपसी वाद-विवाद और लड़ाई-झगड़ा होने लगा विवाद इतना बढ़ गया कि छोटा भाई दिलहरण साहू द्वारा कृषि कार्य में उपयोग होने वाले औजार करउवा से अपने भाई दिलेराम साहू के सिर में मारकर हत्या कर दी। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी दिलहरण साहू को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया