Employees Money Withdrawal: 90 हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों के बैंक खातों से 'गायब' हुए सैकड़ों करोड़ रुपये... सरकार पर उठ रहे सवाल... कोर्ट ने दिया ये आदेश.....

Crores of rupees disappeared from the accounts of government employees GPF Account Money Withdrawal: सरकारी कर्मचारी संघों ने राज्य वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ मामला उठाया. आरोप है कि राशि कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि (GPF) खातों में जमा होने के बाद अवैध रूप से निकाली गई. आंध्र प्रदेश सरकार के 90,000 से ज्यादा कर्मचारियों के बैंक खातों से सैकड़ों करोड़ रुपये कथित तौर पर गायब हो गए और आरोप हैं कि पैसे सरकार ने वापस ले लिए हैं. संघों ने 'अवैध निकासी' को न सिर्फ असंवैधानिक बल्कि आपराधिक भी करार दिया है. (GPF Account Money Withdrawal)

Employees Money Withdrawal: 90 हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों के बैंक खातों से 'गायब' हुए सैकड़ों करोड़ रुपये... सरकार पर उठ रहे सवाल... कोर्ट ने दिया ये आदेश.....
Employees Money Withdrawal: 90 हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों के बैंक खातों से 'गायब' हुए सैकड़ों करोड़ रुपये... सरकार पर उठ रहे सवाल... कोर्ट ने दिया ये आदेश.....

Crores of rupees disappeared from the accounts of government employees

 

GPF Account Money Withdrawal: सरकारी कर्मचारी संघों ने राज्य वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ मामला उठाया. आरोप है कि राशि कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि (GPF) खातों में जमा होने के बाद अवैध रूप से निकाली गई. आंध्र प्रदेश सरकार के 90,000 से ज्यादा कर्मचारियों के बैंक खातों से सैकड़ों करोड़ रुपये कथित तौर पर गायब हो गए और आरोप हैं कि पैसे सरकार ने वापस ले लिए हैं. संघों ने 'अवैध निकासी' को न सिर्फ असंवैधानिक बल्कि आपराधिक भी करार दिया है. (GPF Account Money Withdrawal)

 

हालांकि विशेष मुख्य सचिव (वित्त) ने इस आरोप से इनकार किया है. मामला उच्च न्यायालय (High Court) में उठा, जिसने सरकार को दो सप्ताह में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया. आंध्र प्रदेश सरकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के आर सूर्यनारायण के अनुसार, कर्मचारी संघों ने इस मुद्दे पर प्रधान महालेखाकार को भी अर्जी दी क्योंकि वह GPF खातों के संरक्षक हैं. सूर्यनारायण के खाते से ही 83,000 रुपये की राशि गायब हो गई. (GPF Account Money Withdrawal)

 

सूर्यनारायण ने सवाल उठाया कि 'सरकार बिना सहमति के किसी के खाते से पैसे कैसे निकाल सकती है. आंध्र प्रदेश संयुक्त कार्य समिति और आंध्र प्रदेश संयुक्त कार्य समिति अमरावती के नेताओं ने विशेष मुख्य सचिव (वित्त) एस एस रावत से मुलाकात की और स्पष्टीकरण मांगा. आंध्र प्रदेश अराजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष बंदी श्रीनिवास राव ने कहा, तकनीकी त्रुटि के कारण ऐसा हो सकता है और उन्होंने इसकी जांच करने का वादा किया है. (GPF Account Money Withdrawal)