कुशवाहा समाज ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर से की मुलाकात...सौंपा ज्ञापन
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - सर्व कुशवाहा समाज के जिलाध्यक्ष सनलीत कुशवाहा के नेतृत्व में समाज के प्रमुख लोग कलेक्टर रोहित व्यास से मुलाकात कर मंगल भवन के लिए जमीन आवंटित करने की मांग की है।
सर्व कुशवाहा समाज के जिलाध्यक्ष सनलीत कुशवाहा को दायित्व मिलते ही उन्होंने समाज को संगठित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को समाज के हित में मंगल भवन व जमीन आवंटित करने की मांग की थी।जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए तत्काल पत्राचार कर कलेक्टर सूरजपुर को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं जिसकी कॉपी सर्व कुशवाहा समाज के जिला अध्यक्ष को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। समाज के लिए जमीन एंव मंगल भवन की मांग को लेकर सर्व कुशवाहा समाज ने कलेक्टर सूरजपुर से मुलाकात कर कर जमीन आबंटन व मंगल भवन के लिए ज्ञापन सौपा है।जिस पर कलेक्टर ने समाज के मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर संभागाअध्यक्ष सुखदेवमुनी जिला उपाध्यक्ष बसन्त कुशवाहा, जवाहीर कुशवाहा क्षेत्राअध्यक्ष रामनारायण, बिनोद कुशवाहा रामदेवराम, हीरालाल, महेश हरिबंन्श, बिजेन्द्र, कामता, रूद्रपताप, राजेश, संदीप, बिरेन्द्र, सन्तु, रामनारायण, ज यराम, रामबिलाश, जीतराम, रामब्रक्ष, सीताराम, जन्दुल सहित काफी संख्या में समाज प्रमुख मौजुद रहे।