लोहर्सी सरपंच राजेश्वरी रंजीत कुमार भानू ने बोर खनन कार्य की पूजा अर्चना कर किया शुभारम्भ पुरे पंचायत के जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी ब्लॉक् के ग्राम पंचायत लोहर्सी में सरपंच राजेश्वरी रंजीत कुमार भानू ने गौड़ खनिज मद से किये जा रहे बोर खनन कार्य का किया भूमि पूजन इस दौरान उनके साथ छोटे लाल टंडन पंच गण व ग्रामीण उपस्थित रहे जहां उन्होंने सीसी रोड निर्माण कार्य का अगरबत्ती जला नारियल तोड़कर भूमि पूजन किया गया रंजीत भानू ने बताया की सालो से ग्रामीणों द्वारा यहाँ बोर कराने की मांग थी चुकी गर्मी के दिन आते ही आसपास के हेंड पम्पों का वाटर लेवल निचे जाने के कारण यहाँ पानी की बड़ी किल्लत होती है इसी वजह से यहाँ एक जलकूप की मांग उठ रही थी जिसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है आपको बताते चले की बारिश के दिनों में पानी का यहाँ कोई समस्या नहीं होती चुकी यहाँ नल जो पहले से है वो मोह्हले वालो के लिए बहुत दूर पड़ता है जो आस पास के मोह्हले वालो के लिए एक बड़ी समस्या हो जाती थी पर अब ग्रामीण सरपंच द्वारा कराये जा रहे इस कार्य से बहुत खुश नजर आ रहे है आपको यह भी बता दे की राजेश्वरी रंजीत भानू जब से सरपंच बने है तब से गांव में लगातार विकाश कार्यो को विस्तार दे रहे है