जोंधरा में दो बाइक सवार सड़क दुर्घटना का शिकार एक की मौत दूसरा घायल 1 घंटे तक नहीं पहुंची 108 112 और पुलिस गुस्साए लोगों ने किया रोड़ जाम पढ़े पूरी ख़बर

जोंधरा में दो बाइक सवार सड़क दुर्घटना का शिकार एक की मौत दूसरा घायल 1 घंटे तक नहीं पहुंची 108 112 और पुलिस गुस्साए लोगों ने किया रोड़ जाम पढ़े पूरी ख़बर
जोंधरा में दो बाइक सवार सड़क दुर्घटना का शिकार एक की मौत दूसरा घायल 1 घंटे तक नहीं पहुंची 108 112 और पुलिस गुस्साए लोगों ने किया रोड़ जाम पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//जोंधरा में अभी-अभी टर्निंग पर सेवक पटेल के घर के सामने  सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया जिसके लिए एंबुलेंस का इंतजार घंटो से किया गया पर ना ही 108 पहुंची और ना ही 112 अब ऐसे में इन सेवाओं का क्या मतलब जब जरूरत के समय लोगों को इमरजेंसी सेवा ना मिले तो क्या ये सरकार सिर्फ नाम मात्र के लिए 108 और 112 को चलवा रही हैं क्या इससे सरकार के खिलाफ़ लोगों में गुस्सा नहीं बढ़ेगा ये एक बड़ा सवाल हैं घटना 5:45 लगभग की बताई जा रही थी पर एक घंटे लेट पहुंची सेवा और पुलिस प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ताराशिव निवासी विश्राम पटेल पिता सुखुराम लिटेश्वर पटेल पिता दशरथ पटेल बाइक में सवार थे और सेवक पटेल के घर के सामने जैसे ही पहुंचे दुर्घटना का शिकार हों गए मालूम हो की विश्राम पटेल ही गाड़ी चला रहा था जो ब घायल बताया जा रहा हैं वहीं लिकेश्वर की मौत हो गई इसका भारी खून बहने की बात भी सामने आई हैं रोड़ में ब्लड आपको फैला हुआ दिख जाएगा वहीं विश्राम को हल्की चोट आई हैं मिली जानकारी के अनुसार दोनो अपने कुछ व्यक्तिगत काम से जोंधरा आए थे टर्निंग रोड पर बने गड्ढे की वजह से बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गए जिसको गंभीर चोट आई है बताया जाता है कि मौके पर उनके परिवार वाले भी पहुंच चुके हैं गढ्ढों की वजह से दुर्घटना होने की बात बताई जा रही हैं वहीं कुछ लोग गाड़ी से टकराने की बात कह रहें हैं पचपेड़ी पुलिस के जांच के बाद ही पूरा सच सामने आयेगा आपको बताते चलें की मोड़ पर सामने से गाड़ी आती हैं तब मामला बहुत गंभीर हो जाता हैं क्यों की मोड़ हैं और दोनो तरफ से गाड़ी आती हैं तो राहगीरों को बहुत समस्या होती हैं यहां पर बड़ा सा गड्ढा हो गया है जिससे बचने के लिए लोगों को गाड़ी दूर से मोड़ना पड़ता हैं और यहीं दुर्घटना का कारण बनता हैं!