7th Pay Commission, DA Hike Latest Update: कब होगा महंगाई भत्ते पर फैसला?....वित्त ने DA को लेकर क्या प्रस्ताव किया है तैयार…कब तक होगा महंगाई भत्ता की बढोत्तरी का ऐलान …जनिए Latest Update….
chhattisgarh 7th pay commission dearness allowance da hike latest update छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता का ऐलान जल्द हो जायेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका ऐलान इसी महीने कर सकते हैं। विभाग ने जो तैयारी की है, उसके मुताबिक अप्रैल माह के वेतन से कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिल जाये। chhattisgarh 7th pay commission dearness allowance da hike latest update




chhattisgarh 7th pay commission dearness allowance da hike latest update छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ता का ऐलान जल्द हो जायेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका ऐलान इसी महीने कर सकते हैं। विभाग ने जो तैयारी की है, उसके मुताबिक अप्रैल माह के वेतन से कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिल जाये। हालांकि इस पर अभी आखिरी फैसला होना बाकी है। सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई औपचारिक तौर पर प्रस्ताव नहीं मांगा गया हैं, लेकिन वित्त विभाग ने अपने स्तर से महंगाई भत्ता की तैयारी जरूर शुरू कर दी है। (chhattisgarh 7th pay commission dearness allowance da hike latest update)
7th pay commission, dearness allowance : रमहंगाई भत्ते (dearness allowance) के विषय को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिन पहले बयान (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel statement) दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा की देखिये जब महंगाई भत्ता बढ़ाने (increase dearness allowance) की बात आयी थी। तो उसी वक्त मैंने कह दिया था कि जल्द ही उन्हें खुशखबरी दी जायेगी। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लाखों कर्मचारी केंद्र के समान महंगाई भत्ता (dearness allowance) की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक वित्त विभाग ने अलग-अलग स्लाट में डीए बढोत्तरी के लिए अलग-अलग वित्तीय प्रस्ताव तैयार किये हैं। सूत्रों के मुताबिक 3 प्रतिशत, 4 प्रतिशत के अलावे 7 प्रतिशत और 11 प्रतिशत के डीए बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव वित्त विभाग ने अलग-अलग तैयार किया है।(chhattisgarh 7th pay commission dearness allowance da hike latest update)
विभाग ने जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसके मुताबिक डीए की बढोत्तरी प्रस्ताव के साथ वित्तीय भार का भी जिक्र है। ताकि राज्य सरकार अपने वित्तीय आकलन के आधार पर महंगाई भत्ता की बढ़ोत्तरी पर मुहर लगाये। माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक वित्त के इस प्रस्ताव को रखा जायेगा, जिसके बाद इस पर मुहर लगेगी, हालांकि एक खबर ये भी आ रही है कि मुख्यमंत्री इसका ऐलान पहले कर देंगे बाद में इसकी औपचारिकता पूरी की जायेगी।(chhattisgarh 7th pay commission dearness allowance da hike latest update)
चर्चा इस बात की चल रही थी कि 17 प्रतिशत लंबित डीए में से राज्य सरकार 11 प्रतिशत बढोत्तरी का एकमुश्त ऐलान कर सकती है, वित्त के प्रस्ताव में भी 11 प्रतिशत डीए बढोत्तरी का वित्तीय भार बताया गया है, लेकिन 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी से जानकारों का आकलन है कि करीब 700 करोड़ का भार सरकारी खजाने पर आयेगा। लिहाजा राज्य सरकार 11 प्रतिशत महंगाई भत्ता के प्रस्ताव पर सहमत ना हो। लेकिन 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता पर राज्य सरकार के वित्तीय भार पर राजी हो सकती है, जिसे देने पर राज्य सरकार के खजाने पर 500 करोड़ का भार आयेगा।सूत्रों के मुताबिक सरकार इसी महीने या फिर विधानसभा क्षेत्रों में औपचारिक दौरे पर निकलने से पहले महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकते हैं।(chhattisgarh 7th pay commission dearness allowance da hike latest update)
मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ता की खुशखबरी दी जायेगी। प्रदेश में अभी कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि केंद्र ने महंगाई भत्ता बढ़ाकर 34% कर दिया है। केंद्र की तर्ज पर राजस्थान, बिहार व अन्य राज्यों ने भी DA को बढ़ा दिया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में अभी कर्मचारी महंगाई भत्ता का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री का पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने सम्मान किया था, तो उस दौरान कर्मचारियों ने महंगाई भत्ता केंद्र के समान करने की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी थी। (7th pay commission, dearness allowance)