CG - 88 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या: पति-पत्नी, बेटा-बहू और पोते की बेदम पिटाई... नाबालिग लड़की और 2 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार....

CG, 88 year old man brutally murdered, Husband-wife, son-daughter-in-law and grandson beaten mercilessly, 6 arrested including minor girl and 2 women

CG - 88 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या: पति-पत्नी, बेटा-बहू और पोते की बेदम पिटाई... नाबालिग लड़की और 2 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार....
CG - 88 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या: पति-पत्नी, बेटा-बहू और पोते की बेदम पिटाई... नाबालिग लड़की और 2 महिलाओं समेत 6 गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime News 

बलौदाबाजार। वृद्ध व्यक्ति की हत्या करने वाले एक नाबालिक लड़की सहित 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जमीन विवाद पर आरोपियों द्वारा लोहे का राड, डंडा आदि से मारपीट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों द्वारा मारपीट करते हुए परिवार के अन्य सदस्यों को भी घायल कर दिया गया। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है।

धरम निवासी ग्राम खम्हरिया यदू का पारिवारिक जमीन विवाद ग्राम के राजेंद्र के साथ चल रहा है। वर्तमान में राजेंद्र रायपुर में निवास करता है। इसी बीच लगभग 09:30 बजे आरोपी राजेंद्र, अपनी पत्नी, बहन एवं अन्य आरोपी रिश्तेदारों के साथ तीन मोटरसाइकिल में आया और आते ही गाली गलौज करते हुए अपने साथ रखे लोहे के राड, डंडा आदि से हम लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

इस मारपीट में 88 वर्षीय पिता धस्सू के छाती में अंदरूनी चोंट एवं कोहनी में चोंट आया है जिससे वे वहीं पर बेहोश हो गए। साथ ही आरोपियों द्वारा माता पंखाबाई, पत्नी बृहस्पति बाई, बेटा राजकमल तथा धरम पर भी हमला किया गया। सभी को चोंटे आई हैं। गंभीर रूप से मारपीट किए जाने से वृद्ध पिता धस्सू की जिला अस्पताल बलौदाबाजार में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

 

रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 527/2024 धारा 191(2),333,296,115(2), 103(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट दर्ज होते ही थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेंद्र सहित उसके सांथ घटना को अंजाम देने वाले सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक नाबालिक बालिका भी शामिल है। आरोपी राजेंद्र से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया।

 

पैतृक भूमि के बंटवारा के विवाद पर से क्रोधित होकर एवं आवेश में आकर प्रार्थी पक्ष के लोगों से लाठी, डंडा, लोहे की राड से गंभीर रूप से मारपीट करना स्वीकार किया गया*। कि आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल एवं बाल संप्रेक्षण गृह भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

 

आरोपियों के नाम 

 

1. राजेंद्र उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम खम्हरिया यदू थाना सिटी कोतवाली वर्तमान निवासी तेलीबांधा एमडी ब्लॉक रायपुर

2. बिमला उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खम्हरिया यदू थाना सिटी कोतवाली वर्तमान निवासी मोवा सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रायपुर

3. संतोष उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम घोरभट्टी थाना खरोरा जिला रायपुर

4. संतराम उर्फ समीर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम घोरभट्टी थाना खरोरा जिला रायपुर

5. कौशल्या उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम घोरभट्टी थाना खरोरा जिला रायपुर

6. एक.नाबालिग बालिका