CG-शादी का झांसा देकर दुष्कर्म:प्यार,रेप और फिर आ गई बीवी…नौकरी करने आई महिला से हुआ प्यार, जब शादी की बात आई तो बोला-पत्नी को नहीं छोड़ सकता…दुष्कर्मी गिरफ्तार…

CG-Rape on the pretext of marriage: love, rape and then wife came बिलासपुर में युवती से रेप करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक-युवती के बीच तीन साल से दोस्ती थी। इसी दौरान उसने युवती से प्यार करने और शादी करने का वादा किया। चार माह तक वह युवती से दुष्कर्म करता रहा।

CG-शादी का झांसा देकर दुष्कर्म:प्यार,रेप और फिर आ गई बीवी…नौकरी करने आई महिला से हुआ प्यार, जब शादी की बात आई तो बोला-पत्नी को नहीं छोड़ सकता…दुष्कर्मी गिरफ्तार…
CG-शादी का झांसा देकर दुष्कर्म:प्यार,रेप और फिर आ गई बीवी…नौकरी करने आई महिला से हुआ प्यार, जब शादी की बात आई तो बोला-पत्नी को नहीं छोड़ सकता…दुष्कर्मी गिरफ्तार…

CG-Rape on the pretext of marriage: love, rape and then wife came

बिलासपुर। बिलासपुर में युवती से रेप करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक-युवती के बीच तीन साल से दोस्ती थी। इसी दौरान उसने युवती से प्यार करने और शादी करने का वादा किया। चार माह तक वह युवती से दुष्कर्म करता रहा। युवती ने शादी करने के लिए दबाव बनाया, तब युवक ने उसे बताया कि उसकी शादी हो गई है और वह अपनी बीवी को नहीं छोड़ सकता। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले की 32 साल की युवती बिलासपुर में प्राइवेट जॉब करती है। वह तोरवा थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। तीन साल पहले उसकी पहचान सिविल लाइन क्षेत्र के अग्रसेन चौक में रहने वाले जीतू कुमार सिंह से हुई। जब युवती ने उसे शादी करने के लिए दबाव बनाया, तब युवक ने उसे बताया कि वह पहले से ही शादी-शुदा है और वह अपनी बीवी को नहीं छोड़ सकता।

 

युवक ने शादी का किया झूठा वादा

 

युवती ने पुलिस को जानकारी दी कि युवक से उसकी दोस्ती थी। करीब साल भर पहले उसने शादी करने का वादा किया था। उसके बाद जीतू उसके रूम मिलने आया और उसके साथ रेप किया। इसके बाद से वह लगातार दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने उससे शादी करने के लिए कहा तो वह मुकर गया। उसके बाद उसने अपना सच बताया कि, वह शादी-शुदा है।

 

युवती शिकायत लेकर थाने पहुंच

 

तोरवा पुलिस का कहना है कि, युवक ने उससे शादी करने का झांसा देकर रेप किया है। प्यार में धोखा खाने के बाद युवती शिकायत लेकर थाना पहुंच गई। इस घटना को सुनने के बाद उसकी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी जीतू को गिरफ्तार कर लिया।