CG 8 नक्सली ढेर -एक जवान शहीद BREAKING : पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़,8नक्सली ढेर,एक जवान शहीद ,दो घायल,सर्चिंग ऑपरेशन जारी......

अबूझमाड़ में पुलिस-नक्सलीयों का मुठभेड़ हुआ हैं, जिसमें 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर हैं। साथ ही एक जवान के घायल होने की खबर हैं।

CG 8 नक्सली ढेर -एक जवान शहीद BREAKING : पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़,8नक्सली ढेर,एक जवान शहीद ,दो घायल,सर्चिंग ऑपरेशन जारी......
CG 8 नक्सली ढेर -एक जवान शहीद BREAKING : पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़,8नक्सली ढेर,एक जवान शहीद ,दो घायल,सर्चिंग ऑपरेशन जारी......

नारायणपुर। नारायणपुर के अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एनकाउंटर में जवानों ने 8 माओवादियों को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। इस मुठभेड़ में 1 जवान शहीद हो गया है और दो घायल हैं। इस साल जनवरी से अब तक 161 दिन में जवानों ने 141 नक्सली ढेर किए हैं।

बता दे कि 2 दिनों से इलाके में नक्सल ऑपरेशन चल रहा हैं। जिला बल के जवानों की कार्रवाई की हैं। इस ऑपरेशन में कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कांकेर के जवान शामिल हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद बस्तर संभाग के जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर से DRG और STF के करीब 1400 जवानों ऑपरेशन के लिए भेजे गए। पिछले 3 दिनों से जवान नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं।जवानों ने नक्सलियों के ठिकाने को घेर रखा है। एक दिन पहले भी जवानों की इस संयुक्त टीम के साथ दिनभर रुक-रुककर गोलीबारी हुई थी।