CG 2 बच्चों की मौत : नहर में नहाने गए दो मासूम की मौत,गाँव में पसरा मातम…मौके में पहुंची पुलिस….

नहर में नहाने गए एक नाबालिग समय दो लोगों की डूबने से हुई मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

CG 2 बच्चों की मौत : नहर में नहाने गए दो मासूम की मौत,गाँव में पसरा मातम…मौके में पहुंची पुलिस….
CG 2 बच्चों की मौत : नहर में नहाने गए दो मासूम की मौत,गाँव में पसरा मातम…मौके में पहुंची पुलिस….

CG 2 children died: went to bathe in the canal death of two innocent

नया भारत डेस्क  : नहर में नहाने गए एक नाबालिग समय दो लोगों की डूबने से हुई मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


जानकारी के अनुसार टटेंगा गांव के दो युवक मृतक यश कुमार पनिका और अभिलेख यादव दोनों अपने गांव के पास लगे कसही (ट) और गन्धरी गांव के मध्य खरखरा जलाशय से निकलने वाले नहर में बने स्टॉप डेम में नहाने गए थे.



नहाने के लिए नाबालिग युवक ने पहले पानी मे छलांग लगाई. उसको डूबता देख दूसरे ने भी छलांग लगाई. लेकिन दोनों डूब गए. दोनों को वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाला और हॉस्पिटल राजनांदगांव ले गए. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है. राजनांदगांव हॉस्पिटल में दोनों का पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.