CG ब्रेकिंग : पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख, आसमान में छाया धुएं का गुबार....

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। कुसमी शुशांत पोल्ट्री फार्म में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आगजनी से पोल्ट्री फार्म में करोड़ों का नुकसान हो गया है।

CG ब्रेकिंग : पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख, आसमान में छाया धुएं का गुबार....
CG ब्रेकिंग : पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर राख, आसमान में छाया धुएं का गुबार....

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। कुसमी शुशांत पोल्ट्री फार्म में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आगजनी से पोल्ट्री फार्म में करोड़ों का नुकसान हो गया है। वहीं बताया जा रहा है कि सूचना देने पर भी दमकल की टीम मौके पर नहीं पहुंची।  पूरी घटना बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी की है। 

बता दें कि बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत सनावर में भी एक दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से भीषण आग लग गई। इस घटना में दो लोग आग की चपेट में आ गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

करोड़ों का सामान जलकर राख

फैक्ट्री के डायरेक्टर विकास ने कहा कि सुबह 11 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण फार्म के अंदर ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। फार्म के अंदर नए चूजों को लाने के लिए तैयारी की जा रही थी। डायरेक्टर ने कहा कि, आग देखते ही देखते पूरे पोल्ट्री फार्म में फैल गई। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई, जिसके बाद बेमेतरा जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की टीम आई, लेकिन तब तक करोड़ों रुपए के सामान जलकर राख हो गए थे।