CG - नीट परीक्षा पुन:करवाने व एंटीए बैन करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने निकाला मशाल मार्च...




नीट परीक्षा पुन:करवाने व एंटीए बैन करने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने निकाला मशाल मार्च...
जगदलपुर : नीट परीक्षा के पेपर लीक होने के खिलाफ एवं नीट परीक्षा पुनः करवाने की मांग व एंटीए बैन करने की को लेकर शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य की उपस्थिति में बस्तर जिला एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विशाल मशाल मार्च निकालकर नीट के छात्रों के साथ न्याय की मांग की।
शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि हालत यह है कि परीक्षा पे चर्चा करने वाले नरेन्द्र मोदी पेपर लीक के मामले में मौन धारण कर बैठे हैं। भाजपा मोदी सरकार साफ.-सुथरे ढंग से एक परीक्षा तक नहीं करा सकती। आज युवाओं के भविष्य के सामने भाजपा सरकार सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी हो चुकी है। छात्र अपना कीमती समय, सारी ऊर्जा भाजपा के भ्रष्टाचार से लडने में गंवा रहे हैं और मजबूर मोदी सिर्फ तमाशा देख रहे हैं।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल खम्बारी ने कहा कि लाखों बच्चों का भविष्य खराब करने वाले प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे। नीट पीजी परीक्षा रद्द हो गई। घर से दूर रहकर एक टाइम खाना खाकर पढ़ाई करने वालों का दर्द भाजपा सरकार नहीं समझेगी, जब पेपर लीक होता हैं तो उन छात्रों के दिलों में क्या बीतती होगी। जिनके माता-पिता पूरीरात गाड़ी चलाकर अपने बच्चें को परीक्षा सेंटर पहुंचाते है।
इस दौरान शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य,युंका अध्यक्ष अजय बिसाई व कार्यकर्ता,एनएसयूआई अध्यक्ष विशाल खम्बारी व कार्यकर्ता, शहर कॉंग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता,पार्षदगण आदि मौजूद रहे...