महासमुन्द पुलिस एवं जिला विधिक प्राधिकरण महासमुन्द के सयुक्त तत्वधान में 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पढ़े पूरी खबर

महासमुन्द पुलिस एवं जिला विधिक प्राधिकरण महासमुन्द के सयुक्त तत्वधान में 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पढ़े पूरी खबर

आज दिनांक 18.12.2021 को जिला विविध सेवा प्राधिकरण व पुलिस प्रशासन महासमुन्द के तत्वधान में विश्राम गृह लभरा, महासमुन्द में माननीय न्यायाधीशगण एवं विवेचकों की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा की गई एवं मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय उपस्थित रहे व पुलिस प्रशासन व जिला विविध सेवा प्राधिकरण के विशेष प्रयास से उक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले समस्त न्यायाधीश व थाना/चौकी प्रभारी आदि भी उपस्थित रहें। कार्यशाला में न्यायालय, अभियोजन पक्ष व पुलिस द्वारा किस प्रकार आपसी सामंजस्य स्थापित कर किस प्रकार प्रार्थी पक्ष व आमजनों को न्याय दिलाया जा सके व आरोपी को कठोर से कठोर दण्ड दिलाया जा सके व अधिक से अधिक दोष सिध्दी के दिशा में प्रयास किया जाये और दोष मुक्ति में कमी लाई जा सके। न्यायालय, अभियोजन पक्ष व पुलिस द्वारा प्रक्रियाओं, कानून आदि में आने वाले व्यवहारिक दिक्कतों जिसमें समंस, वारंट, चालान, रिमाण्ड व साक्षों का संकलन व विवेचनों में होने वाले दिक्कतों को किस प्रकार समाधान किया जा सके। उक्त कार्यशाला में श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला महासमुंद द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, श्री लीलाधर सारथी माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा स्वापक औषधि अधिनियम, श्रीमती योगिता विनय वासनिक जी द्वारा बालको का संरक्षण अधिनियम, सुश्री पुष्पलता मार्कंडेय मान्य मुख्य नायक मजिस्ट्रेट द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, श्रीमती रविंद्रर कौर माननीय माननीय प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड द्वारा किशोर न्याय अधिनियम, श्रीमती अदिति ठाकुर द्वारा विचारणीय प्रकरणों एवं श्री राहुल सराफ, जे.एस.एफ.सी. महोदय द्वारा समंस व वारंट की सम्यक तामीली श्री भूपेंद्र चंद्राकर शासकीय अभिभाषक व श्री प्रमेन्द्र बाँसवाड़े द्वारा न्यायलय में प्रस्तुत अभियोग पत्रों के संबंध में होने वाले प्रक्रिया उनमें सुधार के संबंध में बताया। कार्यक्रम में मंच संचालन मो. जहॉगीर तिगाला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुन्द के द्वारा किया व अभार प्रदर्शन अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेम्भूरकर साहू केे द्वारा किया गया। कार्यक्रम जिले समस्त राज पत्रित अधिकारी, थाना चौकी प्रभारी, जिला आबकारी अधिकारी व आबकारी विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।