भंडार गांव में गणेशोत्सव की धूम।




संवाददाता//✍️सितेश सिरदार
विकासखंड उदयपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भंडार गांव में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
जिसमें ग्राम के अनेक श्रद्धालु ग्राम वासियों का नित्य प्रति प्रातः एवं सायंकाल पूजा अर्चना एवं आरती वंदना किया जाता है,भंडार गांव चौक स्थित सार्वजनिक मंच में आयोजित दुर्गोत्सव में टाटा से साईं काल तक पूजा-अर्चना एवं कीर्तन भजन का आयोजन किया जाता है,पूजा समिति मे जटाशंकर,सूरज पैकरा,नंदलाल, बृजेश कुमार,मनोहर प्रजापति,सत कुमार,छोटेलाल,अनिल दास मानिकपुरी,कुमारी सीमा पैकरा,कुमारी सविता,कुमारी सरोज पैकरा, कुमारी बिराजो,भरत लाल गुप्ता,चंदन रजक, विनोद पैकरा,शंभू पैकरा,राजकुमार, कुमारी सुशीला,कुमारी बबीता,समेत अनेक श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।