उदयपुर झिरमिट्टी में रोमांचक फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता में मूंडगांव सालका टीम ने मारी बाजी

Mundgaon Salka team won in the exciting final football competition in Udaipur Jhirmitti.

उदयपुर झिरमिट्टी में रोमांचक फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता में मूंडगांव सालका टीम ने मारी बाजी
उदयपुर झिरमिट्टी में रोमांचक फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता में मूंडगांव सालका टीम ने मारी बाजी

उदयपुर - उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरमिट्टी में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल रहे वही वरिष्ट अथिति भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दीपक सिंघल युवा मोर्चा जिला मंत्री हर्षवर्धन पांडेय झिरमिट्टी के पूर्व सरपंच जीतम सिंह शिव मिश्रा रामजीत सिंह सावन अग्रवाल मोती तिग्गा संजय बजरंगी लवकेश राजवाड़े कमलाकांत यादव अभय वर्मा रहे। लवकेश रजवाड़े की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। फाइनल का मुकाबला मुड़गांव और शिवपुर के मध्य खेला गया जिसमे अंतिम क्षणों में मुड़गांव की टीम एक गोल मारकर विजयी रहा विजेता टीम को मुख्य अतिथि भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल जी द्वारा शील्ड और 12 हजार देकर पुरुस्कृत किया वही उपविजेता टीम को शील्ड और 8 हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट 24 दिसंबर से लगातार खेला जा रहा था सौरभ अग्रवाल द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया साथ ही पूरे ऑडियंस से जाकर भेट मुलाकात किया गया

खेल के जागरुकता के लिए सौरभ अग्रवाल दीपक सिंघल हमेशा सहयोग करते आ रहे हैं और खुद भी खिलाड़ी रहे हैं जिससे वो छेत्र में खेल को बढ़ावा दे रहे हैं। इस दौरान राकेश पूरी गोलू एवं खिलाड़ियों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें