CG:दुर्ग संभाग से बड़ी खबर बालोद जिला जेल से फरार दो विचाराधीन कैदी मामले की जांच शुरू...प्रहरी को किया निलंबित...पढिए पूरी खबर…




संजू जैन नयाभारत. लाइव छत्तीसगढ़
बेमेतरा(बालोद):दुर्ग संभाग के बालोद जिला जेल से दो विचाराधीन बंदी के फरार होने का मामला सामने आयाबता दे की जेल के अंदर दो नए बैरक का निर्माण कार्य जारी है जहाँ रखे सीढ़ी ( धोड़ी) के सहारे अंधेरे का फायदा उठाते हुए दीवार फांद कर दोनो विचाराधीन बंदी फरार हो गए
इस घटना के बाद जेल में हड़कंप मच गया है विचाराधीन बंदी शिव कुमार नेताम थाना क्षेत्र डोंडीलोहारा को दुष्कर्म के मामले में और विकास कुमार यादव को हत्या के मामले में न्यायालय ने जेल दाखिल किया था घटना के तुरंत बाद इस पूरे मामले को जेल विभाग द्वारा छुपाने का प्रयास किया गया था.
..रात में ही टीम बनाकर फरार बंदियों की तलाश में पुलिस जुटी रही दुसरी ओर घटना के बाद जिला जेल के जेलर द्वारा मीडिया को मामले में कुछ भी बताने से बचते रहे,,,,,,आज मामले की जांच के लिए दुर्ग जेल अधीक्षक एस एस तिग्गा पहुंचे और उन्होंने जांच की,,,,,,, उनका माने तो धटना के समय प्रहरी मोहन मंडावी ड्यूटी में था,,,,, जिन्हे निलंबित कर दिया गया,,,,,,, और इस पूरे धटना के समय ड्यूटी में मौजूद प्रहरी की लापरवाही मानी जा रही है,,,,,,वही इस धटना के बाद एक बड़ी चूक सामने आई है कि जेल की दीवार के ऊपर फैंसिंग तार में पिछले कुछ दिनो से करेंट भी प्रवाहित नही किया जा रहा था,,,,,,,,,, और अभी भी वही स्थिति है,,,,,,,अभी यह बात सामने आ रही है कि पुलिस द्वारा एक फरार आरोपी विकास कुमार यादव को पकड़ लिया गया है,,,,,, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है